Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSSB Clerk Recruitment 2026: जूनियर असिस्टेंट के 10 हजार से ज्यादा पदों पर रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू, 12वीं पास युवाओं के लिए मौका

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 11:55 AM (IST)

    आरएसएसबी की ओर से क्लर्क जूनियर-II/जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन 15 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। उम्मीदवार 13 फरवरी तक अप्लाई अप्लाई कर सकते हैं। आवेद ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    RSSB Clerk Recruitment 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से क्लर्क जूनियर-II/जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो राजस्थान में क्लर्क जूनियर-II/जूनियर असिस्टेंट के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। एप्लीकेशन विंडो 15 जनवरी से एक्टिव कर दी जाएगी। इसके साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 13 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे।

    एप्लीकेशन विंडो

    आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये, राजस्थान राज्य के एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये निर्धारित की गई है।

    शैक्षणिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं उत्तीर्ण व इसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास 'ओ' स्तर का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का ज्ञान होना चाहिए।

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।

    ऐसे करें अप्लाई

    • क्लर्क जूनियर-II/जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
    • क्लर्क जूनियर-II/जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
    • अंत में फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: UGC NET Answer Key 2025 Dec: इस डेट को जारी होगी यूजीसी नेट आंसर की, NTA ने नोटिफिकेशन साझा कर दी सूचना