Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीपावली पर 100 माओवादी करेंगे आत्मसमर्पण, मुख्यधारा में लौटने का किया फैसला

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 09:17 PM (IST)

    दीपावली के अवसर पर गरियाबंद में उदंती एरिया कमेटी के माओवादी हथियार त्यागकर नई जिंदगी शुरू करेंगे। महाराष्ट्र और बस्तर में हुए सामूहिक आत्मसमर्पणों के बाद, उदंती टीम ने भी सशस्त्र संघर्ष छोड़ने का निर्णय लिया है। माओवादी सुनील ने अन्य यूनिटों से आत्मसमर्पण प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने इस फैसले का स्वागत करते हुए पुनर्वास नीति के तहत सहायता का आश्वासन दिया है। एक इनामी माओवादी ने भी आत्मसमर्पण किया।

    Hero Image

    दीपावली पर 100 माओवादी करेंगे आत्मसमर्पण। (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जब पूरा देश सोमवार को रोशनी का पर्व मनाएगा, ठीक उसी दिन गरियाबंद में सक्रिय उदंती एरिया कमेटी के सक्रिय माओवादी अपने वर्षों पुराने हथियार बंद संघर्ष को विराम देकर नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। यह निर्णय महाराष्ट्र में भूपति के 61 साथियों के साथ हुए आत्मसमर्पण और बस्तर में रूपेश के 210 माओवादियों के साथ लाल आतंक छोड़कर संविधान को अपनाने की घटना के ठीक बाद आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सामूहिक आत्मसमर्पणों की राह पर चलते हुए उदंती टीम ने भी हथियारबंद संघर्ष को त्यागने का फैसला किया है, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में शांति की उम्मीद जगी है।

    20 तारीख को आत्मसमर्पण करेंगे नक्सली

    माओवादी सुनील द्वारा जारी एक अपील पत्र के अनुसार, कमेटी ने 20 तारीख को ही आत्मसमर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। पत्र में स्पष्ट रूप से बाकी यूनिटों को सोमवार दोपहर 12:30 बजे मिलने का आह्वान किया गया है, ताकि सशस्त्र आंदोलन को विराम दिया जा सके। माओवादी सुनील की अपील में संगठन के भीतर का निराशाजनक माहौल साफ झलकता है।

    उसने अपनी बात को वजन देने के लिए अपने साथियों से कहा है कि "पहले हमें बचना है उसके बाद संघर्ष आगे बढ़ा सकते है।" सुनील ने स्वीकार किया है कि केंद्रीय नेतृत्व (सेंट्रल कमेटी) सही समय पर निर्णय नहीं ले सका और उन्होंने कई महत्वपूर्ण कामरेडों को खो दिया है।

    मुख्यधारा में लौटें माओवादी : एसपी

    पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने कहा कि "त्योहार के इस पावन मौके पर माओवादियों का यह फैसला बेहद प्रतीकात्मक है। हम लगातार अपील करते रहे हैं कि वे मुख्यधारा में लौटें और हिंसा का अंधेरा छोड़ दें। उदंती कमेटी का यह निर्णय बाकी यूनिटों (गोबरा, सीनापाली, सीतानदी) के लिए अंतिम संदेश होना चाहिए। हम उन्हें आश्वस्त करते हैं कि सरकार की पुनर्वास नीति उनके नए जीवन को रोशन करेगी।"

    इधर एक लाख के इनामी माओवादी ने डाले हथियार

    एक लाख रुपये का इनामी माओवादी पिलसाय कश्यप ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया। संगठन में बढ़ते मतभेद, साथियों की मौत और सुरक्षित जीवन की चाह ने उसे समाज की मुख्यधारा में लौटने को प्रेरित किया। आत्मसमर्पण के दौरान उसे छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 के तहत 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

    इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर के होटल में दो नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, होटल मालिक समेत चार गिरफ्तार