'बंगाल में 101 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प', चुनाव से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की बड़ी घोषणा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बंगाल के कुल 101 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इन स्टेशनों पर आधुनि ...और पढ़ें

'बंगाल में 101 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प', अश्विनी वैष्णव (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बंगाल के कुल 101 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इन स्टेशनों पर आधुनिक वेटिंग रूम, लिफ्ट, एस्केलेटर, बेहतर शौचालय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो यात्रियों के लिए आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करेंगी।
शुक्रवार को वह न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से जारी आधुनिकीकरण एवं पुनर्विकास कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
रेल मंत्री ने कहा कि इस स्टेशन से भविष्य में और अधिक पैसेंजर तथा मेल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके लिए स्टेशन पर कोच मेंटीनेंस हब का विस्तार किया जा रहा है, जिससे ट्रेनों की रखरखाव सुविधा बढ़ेगी और उत्तर बंगाल से देश के विभिन्न हिस्सों में सीधी कनेक्टिविटी आसान होगी।
स्टेशन में दो नए प्लेटफार्म जोड़े जा रहे हैं और एक नया आइटी हब भी विकसित किया जा रहा है। यह भी बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल को बड़ा तोहफा देने वाले हैं।
पीएम मोदी मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन पूरी रात यात्रा के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और पूर्वोत्तर एवं बंगाल के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। साथ ही पीएम मोदी राज्य के लिए एक दर्जन नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।