Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    79th Independence Day 2025: 'दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा', पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:44 AM (IST)

    GST rate cuts Diwali 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से घोषणा की कि इस दीवाली देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि दीपावली पर जीएसटी की दरों में भारी कटौती की जाएगी जिससे लोगों को सीधा फायदा होगा। पीएम मोदी ने अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए टास्क फोर्स बनाने की बात कही और कहा कि सरकार जीएसटी में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    79th Independence Day 2025: दिवाली 2025 पर जीएसटी दरों में भारी कटौती।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Independence Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किला की प्रचीर से एक बड़ा एलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस दीवाली देश के लोगों को एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है।

    पीएम मोदी ने कहा कि दीपावली पर देशवासियों को बड़ा तोहफा दूंगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली पर भारी मात्रा में जीएसटी की दरें कम होंगी। पीएम मोदी ने कहा कि इससे लोगों को सीधा फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST दरें कम होने से होगा सीधा फायदा

    पीएम मोदी ने कहा कि हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है। इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं। बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो। हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा। जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी।

    'गठित की जाएगी टास्क फोर्स'

    पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए, हमने एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है। यह टास्क फोर्स एक निश्चित समय सीमा के भीतर लक्ष्यों को प्राप्त करने और विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए काम करेगी। 

    उन्होंने कहा कि यह टास्क फोर्स निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा करेगी। टास्क फोर्स का गठन वर्तमान नियमों, कानूनों, नीतियों और प्रथाओं को 21वीं सदी के अनुकूल बनाने, वैश्विक परिवेश के अनुरूप बनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

    यह भी पढ़ें: 79th Independence Day 2025: 'भारत परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा', लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

    यह भी पढ़ें: 'प्रकृति हमारी परीक्षा ले रही है...', किश्तवाड़ जैसी आपदाओं पर लाल किले से बोले PM मोदी, पूर्ण सहायता का दिया आश्वासन

    comedy show banner
    comedy show banner