Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्तौड़गढ़ पिकनिक से लौट रही बस हादसे का शिकार, 6 स्कूली बच्चों सहित 9 घायल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:39 PM (IST)

    अजमेर-जयपुर हाईवे पर बांदरसिंदरी के पास स्कूली बच्चों से भरी बस एक स्लीपर बस से टकरा गई जिससे 6 बच्चों समेत 9 लोग घायल हो गए। छात्र चित्तौड़गढ़ से भ्रमण कर लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में बांदरसिंदरी में ही खेत पर धान साफ करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।

    Hero Image
    चित्तौड़गढ़ पिकनिक से लौट रही बस हादसे का शिकार

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अजमेर-जयपुर हाईवे पर बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र के पाटन गांव के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। पिकनिक से लौट रही स्कूली बच्चों से भरी बस आगे चल रही स्लीपर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 6 स्कूली बच्चों सहित 9 लोग घायल हो गए। घटना में घायल छात्र पावटा स्थित रॉयल एकेडमी के बताए जा रहे हैं। वे चित्तौड़गढ़ से भ्रमण कर कोटपुतली लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही बांदरसिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जीवीके टोल प्लाजा एंबुलेंस की मदद से घायलों को किशनगढ़ के राजकीय वाई.एन. अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का उपचार जारी है।

    अचानक ब्रेक से हुआ हादसा

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आगे चल रही स्लीपर बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही स्कूली बस समय पर रुक नहीं पाई और सीधे स्लीपर बस से जा टकराई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बसों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। बताया गया कि बच्चे पिकनिक से लौट रहे थे। बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने आगे जांच शुरू कर दी है।

    खेत पर धान साफ करते समय करंट की चपेट में आया युवक, मौत

    बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में सोमवार को खेत पर धान साफ करते समय टेबल फैन में दौड़े करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक को गंभीर हालत में राजकीय वाई.एन. अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

    मृतक की पहचान बांदरसिंदरी निवासी 31 वर्षीय राजेंद्र बैरवा के रूप में हुई है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान: अजमेर में सनसनीखेज वारदात, पति ने दीवार पर पत्नी का सिर पटक-पटक कर ली जान