Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमृत भारत ट्रेनें कनेक्टिविटी में सुधार के लिए अहम', पीएम मोदी बोले- मिलेगा पर्यटन को भी बढ़ावा

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 02:33 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जल्दी ही बंगाल और असम से शुरू की जानेवाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों को इन दो राज्यों ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    'अमृत भारत ट्रेनें कनेक्टिविटी में सुधार के लिए अहम', पीएम मोदी

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जल्दी ही बंगाल और असम से शुरू की जानेवाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों को इन दो राज्यों से जोड़ने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

    इसके अलावा यह वाणिज्य और पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी। नौ नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र को बंगाल और असम से जोड़ेंगी।

    पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,''नई अमृत भारत ट्रेनें यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं। अन्य लाभों में वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा देना शामिल है!''

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि नौ नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें जल्द ही शुरू की जाएंगी। नई ट्रेनें गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक, डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर), न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली, अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु, अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल), कोलकाता (सांतरागाछी)-ताम्बरम, कोलकाता (हावड़ा)-आनंद विहार टर्मिनल और कोलकाता (सियालदह)-वाराणसी को जोड़ेंगी।