Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

10 साल के बच्चे की हिम्मत देख पिघला आनंद महिंद्रा का दिल, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने एक 10 साल के बच्चे जसप्रीत का वीडियो एक्स पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट भी लिखा है हिम्मत करो तुम्हारा नाम जसप्रीत है...लेकिन उसकी शिक्षा प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मुझे विश्वास है वह दिल्ली के तिलक नगर में है यदि किसी के पास उसका संपर्क नंबर है तो कृपया शेयर करें।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Mon, 06 May 2024 07:37 PM (IST)
Hero Image
महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने एक 10 साल के बच्चे जसप्रीत का वीडियो 'एक्स' पर शेयर किया है।

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने एक 10 साल के बच्चे जसप्रीत का वीडियो 'एक्स' पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट भी लिखा है, "हिम्मत करो, तुम्हारा नाम जसप्रीत है...लेकिन उसकी शिक्षा प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मुझे विश्वास है, वह दिल्ली के तिलक नगर में है, यदि किसी के पास उसका संपर्क नंबर है तो कृपया शेयर करें।"

— anand mahindra (@anandmahindra) May 6, 2024

वीडियो में 10 साल का जसप्रीत एग रोल बना रहा है। साथ ही कोई ग्राहक उसका वीडियो बनाते हुए उससे सवाल कर रहा है, जिसके जवाब में जसप्रीत कहता है, "पहले उसके पिता रोल का ठेला लगाते थे। लेकिन इसी साल उनकी मौत होने के बाद परिवार चलाने की जिम्मेदारी उस पर आ गई है। वो अपनी 14 साल की बहन और अपने लिए ये ठेला लगाता है।"

10 साल के बच्चे ने आगे कहा कि उसकी मां उसके साथ नहीं रहती है। वह उन दोनों को छोड़कर पंजाब चली गई है। वह दिल्ली में अपने चाचा के साथ रहता है। साथ ही उसने बताया कि वह रेहड़ी लगाने के साथ-साथ पढ़ाई भी करता है। इस वीडियो को बच्चे की रेहड़ी पर पहुंचे किसी ग्राहक ने बनाया है। जब उसने बच्चे से पूछा कि इतनी कम उम्र में इतनी मेहनत करने की हिम्मत कहां से आती है, जवाब में बच्चे ने कहा, “मैं गुरु गोविंद सिंह का बेटा हूं। जब तक ताकत है, तब तक लड़ूंगा।”

2 मिनट का इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि देखते ही देखते यह आनंद महिंद्रा तक पहुंच गया। जिसे उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर शेयर कर एक पोस्ट लिखा है। आनंद महिंदा ने 'एक्स' पर इस बच्चे के बारे में जानकारी मांगी है।

उन्होंने बताया कि वह इस बच्चे की मदद करना चाहते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "हिम्मत करो, तुम्हारा नाम जसप्रीत है, लेकिन उसकी शिक्षा प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मुझे यकीन है, वो दिल्ली के तिलक नगर में है, अगर किसी के पास उसका कॉन्टेक्ट नंबर हो, तो प्लीज शेयर करें। महिंद्रा फाउंडेशन की टीम यह पता लगाएगी, कि हम उसकी शिक्षा में कैसे मदद कर सकते हैं।" पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा है, "दिल दुखाने और प्रेरणा देने वाला वीडियो, कभी हार मत मानो।" वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है, "बच्चे ने मुझे रुला दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि आनंद महिंद्रा इस बहादुर लड़के तक पहुंचेंगे और हर संभव तरीके से मदद करेंगे।"