'बकवास मत करो, हमारे पास है ब्रह्मोस', सिंधु जल समझौते पर शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी का ओवैसी ने दिया करारा जवाब
सिंधु जल संधि स्थगित होने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ बयान दिया जिसका असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी धमकियां नहीं देनी चाहिए क्योंकि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि ऐसे देश के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए जो हमें हर दिन धमकी देता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद पाकिस्तान बौखला चुका है। पाकिस्तान की सरकार से लेकर वहां की सेना तक भारत के खिलाफ जहर उगल रही है। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता। शहबाज शरीफ के इस बयान का हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने करारा जवाब दिया है।
ओवैसी ने कहा कि हमारे पास ब्रह्मोस है उन्हें ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा," अब बहुत हो गया। भारत पर ऐसी धमकियों का कोई असर नहीं होगा।"
इसके अलावा पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेले जाने पर ओवैसी ने कहा, "मैं क्रिकेट मैच देखने नहीं जा रहा हूं. मेरी अंतरात्मा, मेरा दिल इसकी इजाजत नहीं देता. हमें उस देश के लोगों के साथ क्रिकेट क्यों खेलना है जो हमें हर दिन धमकी दे रहे हैं?"
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने गीदड़भभकी दी थी कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है तो युद्ध होगा।
पहलगाम हमले के बाद समझौता हुआ स्थगित
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के एक दिन बाद भारत सरकार ने 1960 से चली आ रही सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था।
इस संधि के तहत भारतीय क्षेत्र से होकर बहने वाली छह नदियों में से तीन का पानी पाकिस्तान को मिलता है। भारत का कहना है कि जब तक पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवादियों को हथियार बनाएगा तब तक ये संधि स्थगित रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।