हिट साबित हो रहा 'आयुष्मान वय वंदना कार्ड', मुफ्त इलाज का बन गया नया रिकॉर्ड
इस साल 29 अक्टूबर को लॉन्च हुई आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना के अंतर्गत केवल दो माह के भीतर 25 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने पंजीकरण कराया है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि इस कार्ड का लाभ लेते हुए 22 हजार वरिष्ठ नागरिक अब तक कुल 40 करोड़ रुपये का निशुल्क इलाज करा चुके हैं।

आईएएनएस, नई दिल्ली। 70 साल और उससे ऊपर के 25 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने मात्र 42 दिनों (दो महीने से भी कम समय) में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीकरण कराके नया रिकार्ड बनाया है।
22 हजार वरिष्ठ नागरिक का अब तक निःशुल्क इलाज
इसी साल 29 अक्टूबर को ही लॉन्च हुई इस योजना को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। इस कार्ड का लाभ लेते हुए 22 हजार वरिष्ठ नागरिक अब तक कुल 40 करोड़ रुपये का निशुल्क इलाज करा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाय) के तहत विस्तारित यह मुफ्त बीमा योजना सभी सामाजिक व आर्थिक वर्ग के वृद्ध जनों के लिए है।
अब तक 70 साल से अधिक के 22 हजार वृद्धजनों ने कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, हिप फ्रैक्चर/रिप्लेसमेंट, गाल ब्लेडर हटाना, मोतियाबिं का आपरेशन, स्ट्रोक और हीमोडायलसिस समेत कई बड़ी-छोटी बीमारियों का इलाज कराया है। इसमें आम दवाइयों से लेकर आम आपरेशन भी शामिल हैं।
70 साल से अधिक उम्र के लोगों को होगा लाभ
इस कार्ड से करीब दो हजार मेडिकल प्रोसीजर देश भर में 27 स्पेशियालिटी अस्पतालों में कराए जा सकते हैं। इसमें सभी मौजूदा बीमारियों को कवर करने के साथ ही हड्डी, हृदय और कैंसर के इलाज को भी पहले दिन से कवर किया जाता है। इस योजना से 4.5 करोड़ परिवारों और 70 साल से अधिक आयु के छह करोड़ लोगों को लाभ होगा।
मंत्रालय के अनुसार वृद्धजन जो पहले ही विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे-सीजीएचएस, ईसीएचएस और आयुष्मान सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स के लाभार्थी हैं, उन्हें मौजूदा योजना और एबी-पीएमजेएवाय योजना में से किसी एक को चुनना होगा। आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना के पैनल में कुल 29,870 अस्पताल हैं जिसमें से 13,173 निजी अस्पताल हैं।
इस योजना में पंजीकरण के लिए नजदीकी अस्पताल जाने के अलावा, नागरिक आयुष्मान एप डाउनलोड करके भी खुद को पंजीकृत करा सकते हैं। या फिर टोल फ्री नंबर 14555 पर काल करें या 1800110770 पर मिस्ड काल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।