Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विचारों की लड़ाई जोर-शोर से जारी रहेगी', उपराष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद और क्या बोले सुदर्शन रेड्डी?

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:22 AM (IST)

    उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हार मिली उन्हें 300 वोट प्राप्त हुए। एनडीए के सीपी राधाकृष्णन 452 मतों से विजयी रहे। हार के बाद रेड्डी ने कहा कि वैचारिक लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने राहुल गांधी को धन्यवाद दिया और सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी। रेड्डी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती संवाद से होती है।

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद बी.सुदर्शन रेड्डी का बयान। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी.सुदर्शनरेड्डी को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में उन्हें 300 वोट मिले। वहीं, NDA के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने 452 मतों से विजयी हुए हैं।

    उपराष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद बी.सुदर्शन रेड्डी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि वो बेशक चुनाव हार गए, लेकिन वैचारिक लड़ाई अब और भी ज्यादा जोर-शोर से जारी रहेगी।

    सुदर्शन रेड्डी ने क्या कहा?

    सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी.सुदर्शन रेड्डी ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती चुनाव जीतने से नहीं बल्कि संवाद, असहमति और भागीदारी की भावना से होती है।

    सुदर्शन रेड्डी के अनुसार,

    विचारधारा का युद्ध और भी ज्यादा जोर-शोर से जारी रहेगा।

    राहुल गांधी का शुक्रिया अदा किया

    नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को शुक्रिया अदा करते हुए बी.सुदर्शन रेड्डी ने कहा, "मैं इन नतीजों को स्वीकार करता हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि संवैधानिक नैतिकता, न्याय और प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा जैसे मूल्यों ने जिंदगी में मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे उन्हीं मूल्यों के लिए खड़े होने का मौका मिला।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बी.सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को भी जीत की मुबारकबाद दी है। बता दें कि अकाली दल, बीजेडी और बीआरएस समेत कुछ पार्टियों ने उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। वहीं बाकी के दल NDA और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों में बंटे थे।

    यह भी पढ़ें- 'भारत-अमेरिका पक्के दोस्त, ट्रेड डील पर बातचीत जारी'; ट्रंप की पोस्ट पर पीएम मोदी का जवाब