Video: चलती गाड़ी के सनरूफ से बाहर खड़ा था बच्चा, सामने था लोहे का बैरियर फिर... वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बेंगलुरु में एक 6 साल के बच्चे का चलती गाड़ी के सनरूफ से सिर निकालने पर ओवरहेड बैरियर से टकराने का खौफनाक वीडियो सामने आया है। गनीमत रही कि बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आईं। पुलिस ने लापरवाही और जोखिम भरे ड्राइविंग का केस दर्ज किया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के विद्याअरण्यपुरा इलाके में शनिवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। एक 6 साल के मासूम बच्चे ने चलती गाड़ी के सनरूफ से सिर निकाला और फिर उसका सिर रोड पर लगे ओवरहेड वैरियर से टकरा गया।
ये खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो ने सड़क सुरक्षा और माता-पिता की लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, गाड़ी बच्चे का जीजा चला रहे थे और कार में एक महिला भी मौजूद थी। बच्चा सनरूफ से बाहर निकला हुआ था, जब ये हादसा हुआ।
गनीमत है कि बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आईं, मगर ये वाकया हर किसी के लिए एक सबक बन गया है। पुलिस ने स्वत: मामला दर्ज कर लिया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 के तहत लापरवाही और जोखिम भरे ड्राइविंग का केस बनाया है।
[TW: CHILD HURT]
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) September 7, 2025
Very bad parenting! Kids find a sunroof thrilling, but they don’t understand it’s illegal and dangerous. It’s the parents’ duty to know that and act responsibly.
Yet the opposite is happening more often these days. Hope this incident opens some eyes. pic.twitter.com/4PtJkQLDID
क्या कहता है कानून और सड़क सुरक्षा?
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत, अगर कोई ड्राइवर ऐसी हरकत करता है, जो दूसरों की जान को जोखिम में डाले, तो उसे सजा हो सकती है।
इस हादसे में बच्चे के जीजा की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। सड़क सुरक्षा के जानकारों का कहना है कि सनरूफ का गलत इस्तेमाल बढ़ रहा है। बच्चे अक्सर उत्साह में सनरूफ से बाहर निकलते हैं, लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी में ये बेहद खतरनाक है। ओवरहेड बैरियर, जैसे पेड़, होर्डिंग या पुल, पलभर में जानलेवा बन सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।