Assam: 'गोमांस को हिंदुओं के खिलाफ बनाया जा रहा हथियार', सीएम हिमंत सरमा ने इस बात का दिया हवाला
ईद के जश्न के बाद सार्वजनिक स्थानों पर मांस के टुकड़े फेंके जाने के मामलों का हवाला देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि राज्य में हिंदुओं के खिलाफ गोमांस को हथियार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि असम के लोगों को अवैध रूप से रह रहे दूसरे देशों के लोगों को वापस भेजने के लिए गैर समझौतावादी रुख अपनाना होगा।

पीटीआई, गुवाहाटी। ईद के जश्न के बाद सार्वजनिक स्थानों पर मांस के टुकड़े फेंके जाने के मामलों का हवाला देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि राज्य में हिंदुओं के खिलाफ गोमांस को हथियार बनाया जा रहा है।
सीएम ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि असम के लोगों को अवैध रूप से रह रहे दूसरे देशों के लोगों को वापस भेजने के लिए 'गैर समझौतावादी' रुख अपनाना होगा।
मुस्लिम बहुल इलाकों को लेकर सीएम सरमा ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि असम उन ताकतों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है, जिनके हमदर्द दुनियाभर में हैं। भाजपा के राज्य कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यदि हिंदुओं के पड़ोस में कुछ मुस्लिम परिवार रहते थे तो वे हिंदुओं के लिए कोई समस्या पैदा न करने की कोशिश करते थे। यदि उन्हें गोमांस खाना होता था तो वे मुस्लिम बहुल इलाकों में रहने वाले अपने लोगों के पास जाते थे।
ईद को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि लेकिन अब ऐसा हो गया है कि वे बचे हुए भोजन और कचरे को इधर-उधर फेंक देते हैं, ताकि पड़ोस के हिंदुओं को अंतत: वह जगह छोड़नी पड़े। उन्होंने पिछले सप्ताह ईद के बाद विभिन्न स्थानों पर गोमांस छोड़े जाने की घटनाओं का हवाला दिया, जिसमें यहां कॉटन विश्वविद्यालय के सामने की घटना भी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।