Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉर्न बजाने से नाराज युवक ने स्कूटर सवार को मारी टक्कर, दंपती घायल; सीसीटीवी की मदद से आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 06:08 PM (IST)

    बेंगलुरु में हॉर्न बजाने पर एक युवक ने स्कूटर सवार दंपती को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी सुक्रथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। घटना एमएस रमैया अस्पताल के पास हुई, जहां स्कूटर सवार दंपती और उनका बच्चा घायल हो गए थे।

    Hero Image

    कार सवार ने स्कूटर को मारी टक्कर। (सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु पुलिस ने एक युवक को स्कूटर सवार को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि हॉर्न बजाने से नाराज होकर कार सवार ने स्कूटर सवार को जोरदार चक्कर मार दी।

    इस टक्कर में स्कूटर सवार महिला के सिर, कंधे और हाथ में चोटें आई हैं, स्कूटर चला रहे पुरुष की पसलियों में चोट लगी है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि आरोपी युवक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर लगने से स्कूटर सवार दंपती घायल

    बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले महीने एमएस रमैया अस्पताल के पास हुई जब एक दंपती और उनका बच्चा स्कूटर पर थे। 23 साल का सुक्रथ, जो अपनी कार चला रहा था, उसने तेज गति से स्कूटर को टक्कर मार दी।

    टक्कर लगने से स्कूटर डिवाइडर के ऊपर से उछल गया, जिससे परिवार घायल हो गया। महिला के हाथ, सिर और कंधे में चोटें आईं, जबकि पुरुष की पसलियों में चोटें आईं। आसपास खड़े लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

    सीटीटीवी की मदद से आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज की जांच करके सुक्रथ का पता लगाया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाने, चोट पहुंचाने और घटनास्थल से भागने के लिए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    इसे भी पढ़ें: दिल्ली आतंकी हमले के बाद सुवेंदु अधिकारी को आया पाकिस्तान और सऊदी अरब से कॉल, क्या हुई बात; खुद किया खुलासा