Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kitty Party में 'पैसा डबल' करने का ऑफर, अमीरों को बनाया शिकार; महिला ने गजब के तरीके से ठगे 30 करोड़ रुपये

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 05:29 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक महिला को 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस पर किटी पार्टियों में धनी महिलाओं से दोस्ती कर निवेश और उच्च रिटर्न का लालच देकर ठगी करने का आरोप है। उसने यूएई में निवेश करने और रियायती दरों पर सोना दिलाने का वादा किया था। सविता पहले भी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है।

    Hero Image
    किट्टी पार्टी' के दोस्तों से 30 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक महिला को अपने दोस्तों के साथ 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    आरोप है कि सविता नाम की एक महिला शहर में किटी पार्टियों में 20 से ज्यादा महिलाओं से दोस्ती करके 30 करोड़ रुपये की ठगी की है। बताया जा रहा है कि वह विभिन्न प्रकार के समारोहों में शामिल होती थी और धनी महिलाओं के साथ विश्वास जीतने का काम कर थी। इसके बाद उन्हें निवेश और रिटर्न का लालच देते हुए अपना शिकार बनाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

    एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी सविता कई प्रकार के सामाजिक समारोहों में हिस्सा लेती थी। इस दौरान वह विभिन्न प्रकार की धनी महिलाओं से मिलती थी। इन महिलाओं से वह दोस्ती बढ़ाती थी। उनसे विभिन्न प्रकार के निवेश और रिटर्न के बारे में बताती थी। विश्वास के दम पर महिलाओं से निवेश के नाम पर पैसे ऐंठ लेती थी।

    पुलिस ने बताया कि सविता का दावा था कि वह इस निवेश के बदले बड़ा और डबल पैसों का रिटर्न दिला सकती है। इसके साथ वह दावा करती थी कि वह इन पैसों का निवेश यूएई में करती है। धनी महिलाओं के साथ विश्वास जीतने के लिए वह दावा करती थी कि उसके मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कई मंत्रियों से उसके घनिष्ठ संबंध हैं। इन्हीं बातों से विश्वास जीतने के साथ इन धनी महिलाओं से कथित तौर पर उच्च-रिटर्न वाले निवेश के बहाने उनसे बड़ी रकम वसूलती थी।

    कम कीमत पर सोना मंगाने का किया था वादा

    पुलिस के अनुसार, सविता ने अमेरिका से रियायती दरों पर सोना मंगवाने का भी वादा किया था। इसके बदले उसने इन पीड़ितों से कथित तौर पर 50 लाख से ढाई करोड़ रुपये तक वसूले थे। हालांकि, बाद ना पैसा वापस किया और ना ही कोई मुनाफा कराया। पीड़ितों ने जब बार-बार पैसा मांगा तो कई बहाने बनाकर टालती रही।

    पहले भी की जा चुकी है गिरफ्तार

    जानकारी के अनुसार, ये पहला मौका नहीं है जब सविता पर धोखाधड़ी का आरोप लगा हो। इससे पहले भी सविता के खिलाफ गोविंदराजनगर पुलिस स्टेशन में पहले भी एक मामला दर्ज किया गया था। इस आरोप में उसको गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में उसे जमानत मिल गई। पुलिस का कहना है कि इसके बाद भी वह इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त रही।

    सविता के खिलाफ फिर मामला हुआ दर्ज

    बता दें कि सविता के खिलाफ फिर एक बार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। एक शिकायतकर्ता कुसुमा ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसने दो वर्षों में सविता और उसके सहयोगियों के एक समूह के हाथों लगभग 95 लाख रुपये गंवा दिए।

    शिकायत में कुसुमा ने आरोप लगाया है कि ये लेन-देन ज्यादातर बिना किसी कानूनी दस्तावेज के और विश्वास, आध्यात्मिक दावों और लंबे समय से चले आ रहे व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर नकद में किए गए थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सविता ने भगवान सतीश जी कहे जाने वाले एक व्यक्ति के आश्वासन का हवाला देते हुए, दो साल में रकम चौगुनी करने का वादा किया था।

    बार-बार मांगने पर भी नहीं मिले पैसे

    दर्ज एफआईआर के अनुसार, बार-बार पैसे मांगने के बाद भी पैसे नहीं मिले। कुसुमा का आरोप है कि जब वह जून 2025 में सविता के घर पैसे वापस मांगने गई, तो सविता ने उससे कहा कि अगर तुम फिर से मेरे घर के पास आईं, तो मैं तुम्हें भूत दिखा दूंगी। कुसुमा का कहना है कि सविता को कथित तौर पर अलग-अलग चरणों में दिए गए कुल 95 लाख रुपये में से अब तक केवल 2.97 लाख रुपये ही वापस किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner