'आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा', पवन सिंह की पत्नी की भावुक अपील; कहा- '7 साल से...'
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनसे पति धर्म निभाने की गुजारिश की है। ज्योति ने कहा कि वह पिछले 7 सालों से संघर्ष कर रही हैं और पवन सिंह उनसे बात नहीं कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें वह अपनी साथी महिला अभिनेत्रियों के साथ कई बार ऐसी हरकतें करते दिख जाते हैं, जिस पर उनकी काफी आलोचना होती है। एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ हुई हरकत इसका ताजा उदाहरण है।
लेकिन इसी बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का एक सोशल मीडिया पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर गई गंभीर आरोप लगाते हुए अपना पति धर्म निभाने की गुजारिश की है। ज्योति सिंह ने कहा है कि मैं 7 साल से संघर्ष कर रही हूं।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ज्योति सिंह ने पोस्ट में लिखा, 'आदरणीय पति पवन सिंह जी, मैं आज कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूँ, लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल-मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नही समझा। मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई।'
ज्योति ने लिखा कि 'छठपूजा के समय आप जब काराकाट (डिहरी) में आये थे मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा, लेकिन आप ने मिलने से माना कर दिया बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को। पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आपने नहीं दिया। दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं।'
पति का धर्म निभाने की गुजारिश की
ज्योति ने पवन पर आरोप लगाते हुए लिखा कि मेरे माँ-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने आगे लिखा, 'जब मैं आपके लायक नही हूँ या नहीं थी, तो आपने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था, आप मुझे वहीं छोड़ देते। मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किया है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा हैं। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर ही उठेगा और मेरे मां-बाप पर उठेगा।'
उन्होंने कहा कि 'मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभा दिया हैं अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की। मैं आप से एक विनती करती हूँ कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते, तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते, तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। अभी तक आप ने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है। मैं तो आपका परिवार हूँ। मुझे बहुत बुरा लगता है।'
ज्योति ने लिखा कि 'जब आप वैसे लोगों को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है लेकिन मैं अपना परेशानी बताऊँ तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नहीं समझ रहा हैं। इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूँ क्योंकि सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं। अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए। मेरे कॉल-मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए। कभी तो मेरा दर्द समझिए।' इस मामले में पवन सिंह की अभी तक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।