Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत रत्न भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी समारोह, पीएम मोदी होंगे शामिल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:30 AM (IST)

    मशहूर गायक भारत रत्न भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह सोमवार से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितंबर को इस समारोह में हिस्सा लेंगे। एक साल तक चलने वाले इस समारोह का आरम्भ गुवाहाटी के डा. भूपेन हजारीका समन्वय तीर्थ में किया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ था।

    Hero Image
    असम में मनाया जाएगी भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रसिद्ध गायक भारत रत्न भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी समारोह सोमवार से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितंबर को इस समारोह में भाग लेंगे।

    भूपेन का जन्म आठ सितंबर 1926 को तिनसुकिया जिले के सादिया में हुआ था। एक साल तक चलने वाले जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत सोमवार को गुवाहाटी के डा. भूपेन हजारीका समन्वय तीर्थ में होगी, जहां उनका अंतिम संस्कार नवंबर 2011 में किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज की गई डॉक्यूमेंट्री

    इस अवसर पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा उपस्थित रहेंगे। भूपेन हजारिका सांस्कृतिक ट्रस्ट, जिसे उन्होंने अपने जीवनकाल में स्थापित किया था, सोमवार को श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। रविवार को 65 मिनट की डॉक्यूमेंट्री 'भूपेन दा अनकट' को रिलीज किया गया। इस अवसर पर उनके पुत्र तेज हजारिका और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

    क्या बोले सीएम सरमा?

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि भूपेन हजारिका सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। सरमा ने भूपेन हजारिका के छोटे भाई समर हजारिका का वीडियो क्लिप भी साझा किया। समर ने कहा कि पहली बार असमिया कलाकार को पूरे देश में इस तरह से सम्मानित किया जा रहा है।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- पूर्वोत्तर भारत में हर 5 में से 1 पुरुष को कैंसर का खतरा! नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner