Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए EC को मिले 1.98 लाख आवेदन, 30 सितंबर को जारी होगी अंतिम सूची

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:41 PM (IST)

    बिहार में चुनाव आयोग को मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए 1.98 लाख आवेदन मिले हैं जबकि नाम शामिल करने के लिए लगभग 30000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है और अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य के 7.24 करोड़ मतदाताओं में से 99.11 प्रतिशत ने सत्यापन के लिए दस्तावेज जमा कर दिए हैं।

    Hero Image
    बिहार मतदाता सूची नाम हटाने के लिए 1.98 लाख आवेदन (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में चुनाव आयोग को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए 1.98 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग ने शनिवार को बताया कि इस दौरान नाम शामिल करने के लिए लगभग 30,000 आवेदन भी आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाता सूची का मसौदा एक अगस्त को प्रकाशित किया गया था और यह एक सितंबर तक व्यक्तियों तथा राजनीतिक दलों की ओर से दावों और आपत्तियों के लिए खुला रहेगा। चुनाव कानूनों के अनुसार, लोगों और दलों को उन नामों को चुनौती देने का अधिकार है, जिन्हें वे मसौदा सूची में अपात्र मानते हैं।

    कौन-कौन नाम शामिल करवा सकता है?

    इसी प्रकार, जो लोग खुद को पात्र समझते हैं लेकिन सूची से बाहर रह गए हैं, वे भी नाम शामिल करने की मांग कर सकते हैं। बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है और अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।

    राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय एजेंटों(बीएलए) ने अब तक बिहार के मतदाताओं की मसौदा सूची में शामिल करने के लिए 25 और बाहर करने के लिए 103 दावे दायर किए हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य के 7.24 करोड़ मतदाताओं में से 99.11 प्रतिशत ने अब तक सत्यापन के लिए अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं।

    SC का आदेश

    सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि वह मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के इच्छुक लोगों से आधार कार्ड या सूचीबद्ध 11 दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज स्वीकार करे। निर्वाचन आयोग ने शीर्ष कोर्ट से कहा है कि वह चुनावी राज्य बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पर भरोसा जताए।

    भारत आएगा मेहुल चोकसी? बेल्जियम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका; सितंबर में होगी अहम सुनवाई

    (समाचार एजेंसी PTI के इनुपट के साथ)