Bengal: तृणमूल विधायक के काफिले में शामिल पायलट कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला के काफिले में शामिल कोलकाता पुलिस की एक पायलट कार की टक्कर से मंगलवार को कोलकाता में एक बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे साइंस सिटी के पास हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पायलट कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला के काफिले में शामिल कोलकाता पुलिस की एक पायलट कार की टक्कर से मंगलवार को कोलकाता में एक बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे साइंस सिटी के पास हुई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पायलट कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक सवार को गंभीर हालत में कोलकाता के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, दोपहर में उसकी मौत हो गई।
घटना उस वक्त हुई जब विधायक शौकत विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने दक्षिण 24 परगना से कोलकाता की ओर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस की जिस पायलट कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई, उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) 10 अगस्त 2024 को ही रद हो गया था। अधिक प्रदूषण फैलाने के चलते परिवहन विभाग द्वारा आरसी रद किया गया था।
अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिरकार आरसी रद होने के बावजूद पुलिस का यह वाहन कैसे सड़क पर चल रहा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।