Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: बिलासपुर ट्रेन हादसे की जांच में बड़ा खुलासा, गंभीर लापरवाही आई सामने; 6 महीने से खराब था कैमरा

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 02:47 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मेमू-मालगाड़ी हादसे की जांच में रेल प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। मेमू इंजन का कैमरा छह महीने से खराब था, जिसे बदलने का प्रस्ताव अकाउंट सेक्शन ने रोक दिया था। कैमरे के सही होने पर हादसे की वास्तविक तस्वीरें मिल सकती थीं। दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। जांच में पता चला कि मोटर कोच में कैमरा ही नहीं था।

    Hero Image

    बिलासपुर ट्रेन हादसा जांच में कैमरा फेल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मेमू-मालगाड़ी हादसे की जांच के दौरान रेल प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। मेमू इंजन में लगा कैमरा पिछले छह महीने से खराब था। इलेक्टि्रक विभाग ने कैमरा बदलने का प्रस्ताव पहले ही भेजा था, लेकिन दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के अकाउंट सेक्शन ने उसे बिना किसी कारण रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि कैमरा सही स्थिति में होता तो हादसे की वास्तविक तस्वीरें प्राप्त की जा सकती थीं। इस हादसे में लोको पायलट सहित मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। सोमवार को एक अन्य घायल ने दम तोड़ दिया।मेमू ट्रेन के मोटर कोच में लगे कैमरे के खराब होने के कारण उसे छह माह पहले हटा दिया गया था।

    लगाए जाने थे नए कैमरे

    इसके स्थान पर नए कैमरे लगाए जाने थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इंजन और सभी कोच में कैमरे की आवश्यकता होती है, जो कोच के अंदर की गतिविधियों और इंजन के सामने की स्थिति को रिकार्ड करते हैं। चार नवंबर को लालखदान ओवरब्रिज के पास मेमू और मालगाड़ी की टक्कर की जांच शुरू हुई तो सबसे पहले इंजन के कैमरे की तलाश की गई। यह सामने आया कि मोटर कोच में कैमरा ही नहीं था।

    Delhi Blast: लाल किला धमाके में कश्मीर कनेक्शन! पुलवामा का निकला कार मालिक, संदिग्ध तारिक की तलाश में पुलिस