Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: बीजापुर में IED ब्लास्ट से 1 जवान बलिदान और 3 घायल, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए एक बड़े आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी का एक जवान बलिदान हो गया और तीन अन्य घायल हो गए। यह धमाका इंद्रावती नेशनल पार्क के पास हुआ जहां नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) प्लांट किया था। सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी तभी यह दुखद घटना घटी।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    बीजापुर में IED ब्लास्ट से 1 जवान बलिदान। प्रतीकात्मक तस्वीर।

    डिजिटल डेस्क, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा IED ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान बलिदान हो गया और तीन जवान घायल हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह IED नक्सलियों ने प्लांट की थी, जिसके कारण इलाके में धमाका हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लास्ट की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह धमाका आज सुबह इंद्रावती नेशनल पार्क के पास देखने को मिला।

    कैसे हुआ ब्लास्ट?

    अधिकारी के अनुसार, DRG और राज्य पुलिस की एक टीम ने मिलकर रविवार को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान नक्सलियों ने रास्ते में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाईस (IED) प्लांट किया था। जब सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची, तो तेज बम धमाका हुआ, जिसमें जवान बलिदान हो गया।

    पुलिस के अनुसार, DRG के जवान दिनेश नाग ने ब्लास्ट में अपनी जान गंवा दी और तीन जवानों को गंभीर चोटें आईं हैं। घायल जवानों को जरूरी इलाज देने के बाद जंगल से बाहर ले जाया जा रहा है। ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।