Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कफ सीरप से बच्चों की मौत मामले में बड़ा एक्शन, न्यू अपना फार्मा का लाइसेंस रद

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 11:18 PM (IST)

    छिंदवाड़ा में मिलावटी कफ सीरप से बच्चों की मौत के मामले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सघन जांच की है। अनियमितताएं मिलने पर न्यू अपना फार्मा का ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    न्यू अपना फार्मा का लाइसेंस र

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छिंदवाड़ा जिले में मिलावटी कफ सीरप के कारण बच्चों की मौत के मामले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार सघन जांच और कठोर कार्रवाई की जा रही है। अनियमितताएं पाए जाने पर एक और मेडिकलस्टोर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू अपना फार्मा के संचालक राजेश कुमार सोनी की फर्म के औषधि लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि फर्म में जांच के दौरान औषधि एवं प्रशासन सामग्री अधिनियम के तहत गंभीर अनियमितताएं पाई गई थीं। इसी के चलते दुकान को 5 अक्टूबर 2025 को ही सील बंद कर दिया गया था।

    नमूना संग्रहण और जांच

    औषधि निरीक्षकों के विशेष जांच दल द्वारा जिले में निरंतर कार्रवाई करते हुए नमूनों का संग्रह किया जा रहा है। छिंदवाड़ा स्थित मेडिकलस्टोरों से कफ सिरप के 11 और नमूने लिए गए हैं।कोल्ड्रिफसिरप प्रकरण से संबंधित अब तक कुल 92 नमूने संग्रहित कर ड्रगटेस्टिंगलैबोरेट्री भोपाल भेजे जा चुके हैं। प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    प्रभावित परिवारों से मुलाकात

    जांच दल ने मिलावटी औषधि “कोल्ड्ररिफसीरप” (बैच नंबर SR-13) की रिकवरी की कार्यवाही जारी रखी है। इसके अतिरिक्त, टीम ने परासिया, चौरई और सौसर क्षेत्र के प्रभावित बच्चों के 6 परिवारों से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी भी एकत्रित की। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निम्न गुणवत्ता या मिलावटी औषधियों के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।