Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैरिफ पर ड्रैगन ने सुनाई चिप्स की कहानी, चीनी राजदूत बोले- 'भारत-चीन एशिया में डबल इंजन वाले देश'

    चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने अमेरिका पर धौंस जमाने का आरोप लगाया और कहा कि वह टैरिफ को सौदेबाजी के लिए इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने भारत के साथ चीन के मजबूत समर्थन की बात कही और दोनों देशों को एशिया में आर्थिक विकास का डबल इंजन बताया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में बदलाव की बात करते हुए भारत-चीन सहयोग पर जोर दिया जिससे पूरे विश्व को लाभ होगा।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:06 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप टैरिफ पर चीन ने अमेरिका को सुनाई खरी-खरी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने गुरुवार को अमेरिका पर "धौंस जमाने वाला" व्यवहार करने का आरोप लगाया। उसकी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका को हमेशा फ्री ट्रेड से लाभ हुआ है, लेकिन अब वह टैरिफ को "सौदेबाजी के हथकंडे" के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी कहा कि "चीन भारत के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा", और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश एशिया में आर्थिक विकास के डबल इंजन हैं।

    'मजबूती से खड़े हैं भारत के साथ'

    उन्होंने कहा, "अमेरिका लंबे समय से मुक्त व्यापार से बहुत लाभान्वित रहा है, लेकिन अब वह विभिन्न देशों से अत्यधिक कीमतें वसूलने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल सौदेबाजी के तौर पर कर रहा है। अमेरिका ने भारत पर 50% तक टैरिफ लगाया है और इससे भी अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है। ऐसे कृत्यों के सामने चुप्पी केवल धौंस जमाने वालों को बढ़ावा देती है। चीन विश्व व्यापार के साथ बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को बनाए रखने के लिए भारत के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।"

    'हम आर्थिक विकास के डबल इंजन'

    उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है, इसलिए प्रमुख विकासशील देशों के रूप में चीन और भारत को एकजुट होकर एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए। राजदूत ने कहा, "चीन और भारत की मित्रता एशिया के लिए लाभदायक है। हम एशिया में आर्थिक विकास के डबल इंजन हैं। भारत और चीन की एकता से पूरे विश्व को लाभ होगा।"

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में उड़ने लगे चीन के होश, खतरे में खरबों रुपये का CPEC प्रोजेक्ट; बलूचिस्तान के डर से कर दी ये डिमांड