Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: मांड्या में गणपति विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक झड़प, दो समुदाय में पथराव से तनाव; पुलिस बल तैनात

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:26 PM (IST)

    कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में गणेश विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक झड़प हुई जिसके बाद तनाव फैल गया। राम रहीम नगर में जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय के उपद्रवियों द्वारा पथराव के बाद स्थिति बिगड़ी। पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर मद्दुर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

    Hero Image
    कर्नाटक गणेश विसर्जन में सांप्रदायिक झड़प। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के माड्या में रविवार को भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक झड़प हुई। इसके बाद मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में तनाव फैल गया। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दूसरे समुदाय के उपद्रवियों द्वारा कथित तौर पर पथराव किए जाने के बाद स्थिति स्थिति बिगड़ी, जिसके कारण व्यापक अशांति का माहौल फैल गया।

    कहां की घटना

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय शुरू हुई जब लोग राम रहीम नगर में गणेश विसर्जन जुलूस में हिस्सा ले रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों समुदायों के युवकों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस मामले को शांत करने में जुट गई।

    मौके पर पहुंच पुलिस अधिकारी

    इस घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादंडी पहुंचे और स्थिति को जायजा लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने अतिरिक्त बलों को तैनात किया है और आगे तनाव बढ़ने से रोकने के लिए मद्दुर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच गणेश विसर्जन संपन्न कराया।

    अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील

    अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों शांति बनाए रखने का आग्रह किया। वहीं, अफवाह फैलाने वालों या सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    जिला प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की है। (अलग-अलग समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: पहली, दूसरी और तीसरी पत्नी के बीच उलझी थी हत्या की गुत्थी; पुलिस ने ऐसे खोली पोल

    यह भी पढ़ें: 27 सालों के संघर्ष बाद CRPF जवान की पत्नी ने जीती कानूनी लड़ाई, ऐसे मिला पैतृक संपत्ति का अधिकार