Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, मंदसौर में पुलिया से नीचे गिरी एंबुलेंस; 2 की मौत

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 08:18 AM (IST)

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीतामऊ के पास एक एम्बुलेंस पुलिया से नीचे गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देर रात हुआ जब एम्बुलेंस मरीजों को लेकर जा रही थी। सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घायल ड्राइवर को निकाला गया।

    Hero Image

    सीतामऊ के पास एम्बुलेंस दुर्घटना दो की मौत (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता के समीप मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस पुलिया से नीचे जा गिरी। इसमे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर घायल है।

    मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार देर रात 12 बजे के करीब हुआ। बताया जा रहा है कि जावरा तरफ की से मरीजों को लेकर एंबुलेंस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की तरफ जा रही थी। तभी सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता और भुवानगढ़ के बीच में पुलिया से नीचे जा गिरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हुई घटना?

    लेकिन एम्बुलेंस पुलिया से नीचे गिरी होने के कारण किसी को पता नहीं चला। सुबह जब स्थानीय लोग खेत पर गए तो पुलिस ओर ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद कड़ी मशक्कत कर घायल ड्राइवर को निकाला गया।

    काफी देर तक एंबुलेंस में फंसा रहा चालक

    हादसे में मरीज सहित दो लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस ड्राइवर गाड़ी में फंस गया था। सुबह लगभग 7 बजे चालक को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस में 3 लोग सवार थे जिसमें से 2 की मौत हो चुकी है घायल चालक का उपचार चल रहा है और घायल चालक का उपचार चल रहा है

    छठ पर चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का अलर्ट, बंगाल-ओडिशा समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश