Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो दुष्ट व्यक्ति...', यूके के PM कीर स्टार्मर के सामने लंदन के मेयर पर क्यों भड़के ट्रंप?

    डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के सामने लंदन के मेयर सादिक खान की आलोचना की जिससे स्टार्मर को उनके समर्थन में बोलना पड़ा। स्कॉटलैंड में ट्रंप ने सादिक खान को दुष्ट कहा और उनके कार्यों की निंदा की। स्टार्मर ने जवाब में सादिक खान को अपना अच्छा दोस्त बताया। पहले भी ट्रंप और सादिक के बीच कई बार विवाद हो चुका है।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने अटपटे बयान की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के सामने लंदन के मेयर सादिक खान को खरी-खोटी सुना दी। आखिर में पीएम स्टार्मर को ही सादिक के पक्ष में बोलना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप यूरोप के दौरे पर हैं। स्कॉटलैंड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने लंदन के मेयर सादिक खान को "दुष्ट" तक कह डाला।

    ट्रंप ने क्या कहा?

    स्कॉटलैंड में जब पत्रकारों ने डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि क्या वो सितंबर में लंदन का दौरा करना चाहेंगे? इसपर जवाब देते हुए ट्रंप बोल पड़े कि मुझे लंदन के मेयर पसंद नहीं हैं। वो बहुत दुष्ट व्यक्ति है।

    ट्रंप ने कहा-

    मैं लंदन के मेयर का फैन नहीं हूं। मुझे लगता है उन्होंने बहुत ही भयानक काम किए हैं। लंदन का मेयर बहुत दुष्ट व्यक्ति है।

    पीएम स्टार्मर ने दिया जवाब

    ट्रंप का बयान सुनकर न सिर्फ मीडिया बल्कि खुद पीएम स्टार्मर भी हक्के-बक्के रह गए। आखिर में उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वो (सादिक खान) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।"

    यूके के पीएम कीर स्टार्मर के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फोटो- पीटीआई

    ट्रंप ने बदला बयान

    डोनाल्ड ट्रंप ने बाद में अपने बयान को बदलते हुए कहा, हां उन्होंने डरावना काम किया है, लेकिन मैं शायद लंदन का दौरा कर सकता हूं।

    सादिक खान से ट्रंप का झगड़ा

    बता दें कि जनवरी 2025 में जब डोनाल्ड ट्रंप बतौर राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में लौटे थे, तो सादिक खान ने अपने एक लेख में पश्चिमी देशों को चेतावनी दी थी। सादिक का कहना था कि ट्रंप की वापसी कई बड़ी चुनौतियां पेश कर सकती है।

    पहले कार्यकाल में हुई जुबानी जंग

    यही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी उनके और सादिक खान के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती थी। ट्रंप ने कई मुस्लिम देशों पर ट्रैवल बैन लगा दिया था, जिसका सादिक ने कड़ा विरोध किया था।

    सादिक पर पहले भी भड़के ट्रंप

    सादिक खान 2016 में लंदन के मेयर चुने गए थे। इस दौरान ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पहली बार किसी पश्चिमी देश की राजधानी में मुस्लिम मेयर बना है। ट्रंप का मानना है कि सादिक ने आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। ट्रंप उन्हें "स्टोन कोल्ड लूजर" और "मूर्ख" करार दे चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Video: हजारों की भीड़ पर क्रैश होने वाला था EF-18 लड़ाकू विमान, जानें कैसे टला बड़ा हादसा?