Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए नीति आयोग का रोडमैप, 2030 तक 30% हिस्सेदारी का लक्ष्य

    नीति आयोग के अनुसार सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए पिछले 10 वर्षों में 40000 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया है फिर भी इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी केवल 7.6% है। आयोग ने 2030 तक 30% तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आयोग ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए ऋण की व्यवस्था का सुझाव दिया है।

    By rajeev kumar Edited By: Prince Gourh Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए नीति आयोग का रोडमैप (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नीति आयोग के मुताबिक इलेक्टि्रक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए सरकार पिछले 10 सालों में 40,000 करोड़ रुपए का इंसेंटिव दे चुकी है, फिर भी वाहनों की सालाना बिक्री में इलेक्टि्रक वाहनों की हिस्सेदारी सिर्फ 7.6 प्रतिशत ही पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने दस साल पहले वर्ष 2030 तक वाहनों की कुल बिक्री में इलेक्टि्रक वाहनों की हिस्सेदारी को 30 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा था। यानी कि अब अगले पांच साल में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए इलेक्टि्रक वाहनों की हिस्सेदारी को 22 प्रतिशत तक बढ़ाना होगा जो आसान नहीं है।

    नीति आयोग ने रोडमैप किया जारी

    इस मुश्किल लक्ष्य को हासिल करने के लिए नीति आयोग ने सोमवार को रोडमैप जारी किया। आयोग का मानना है कि इस 22 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने पर भारत में 200 अरब डालर के कारोबार का विस्तार होगा जिससे बड़ी संख्या में रोजगार निकलेंगे।

    आयोग की सबसे प्रमुख सिफारिश है कि सरकार को अब इंसेंटिव का फार्मूला समाप्त कर अनिवार्यता का फार्मूला अपनाना चाहिए। आयोग ने इलेक्टि्रक वाहनों की खरीदारी के लिए लोन की उचित व्यवस्था के साथ ई-बस और ई-ट्रक के लिए अलग से कोरिडोर बनाने के लिए कहा है।

    वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत को कम करने के लिए बैट्री ली¨जग प्रणाली शुरू करने और सभी बैट्री का एक आधार या पासपोर्ट नंबर जारी करने की भी सिफारिश की गई है।

    इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी की लागत

    इलेक्ट्रिक वाहनों में 40 प्रतिशत की लागत बैट्री की होती है। बैट्री को वाहन से अलग कर दिया जाए तो इसकी कीमत काफी कम हो जाएगी। उपभोक्ता बैट्री को एक निश्चित अवधि के लिए लीज पर लेकर अपने वाहन को चला सकेंगे।

    इस्तेमाल हो रही बैट्री की कीमत का सही मूल्यांकन के लिए सभी बैट्री का एक आधार या पासपोर्ट नंबर जारी करने के लिए कहा गया है ताकि यह पता लग सके कि कौन सी बैट्री कितनी चली है या उसकी कितनी क्षमता बची है और फिर उस आधार पर उसकी कीमत का सही आकलन हो सके।

    बढ़े चार्जिंग स्टेशनों की संख्या

    विज्ञान व तकनीकी विभाग की देखरेख में बैट्री आधार का एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा सकता है। आयोग ने सरकार को सार्वजनिक बस, सरकारी वाहन और शहरों में माल ढुलाई करने वाले वाहनों को अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रिक के दायरे में लाने के लिए कहा है।

    आयोग ने कहा है कि वर्ष 2000 में दिल्ली में सभी सार्वजनिक बसों को अनिवार्य रूप से सीएनजी में तब्दील किया गया था। आयोग का मानना है कि ई-बस और ई-ट्रक की खरीदारी के लिए लोन की ठोस व्यवस्था होनी चाहिए।

    इसके अलावा बड़ी कंपनियां लीज पर इलेक्ट्रिक बसों को चलवा सकती है। आयोग ने कहा है कि सभी राज्यों को तय समय में अपने-अपने कुछ शहरों में एक निश्चित संख्या में इलेक्टि्रक वाहन चलवाने को अनिवार्य करना चाहिए। इसके अलावा चार्जिंग स्टेशन की संख्या में जबरदस्त इजाफा और बैट्री टेक्नोलाजी पर अनुसंधान करने की भी सिफारिश की गई है।