Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FATF ने मनी लांड्रिंग मामलों में ईडी की कार्रवाइयों को सराहा, दुनिया के लिए बताया ‘मॉडल एजेंसी'

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 03:03 AM (IST)

    पेरिस स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की एक नवीनतम रिपोर्ट में मनी लांड्रिंग समेत विभिन्न वित्तीय अपराधों के माध्यम से धोखाधड़ी करके हासिल की गई सार्वजनिक संपत्तियों की वसूली में भारत के कानूनी प्रयासों और ईडी कार्रवाइयों की सराहना की गई है।

    Hero Image

    एफएटीएफ ने मनी लांड्रिंग मामलों में ईडी की कार्रवाइयों को सराहा

    पीटीआई, नई दिल्लीपेरिस स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की एक नवीनतम रिपोर्ट में मनी लांड्रिंग समेत विभिन्न वित्तीय अपराधों के माध्यम से धोखाधड़ी करके हासिल की गई सार्वजनिक संपत्तियों की वसूली में भारत के कानूनी प्रयासों और ईडी कार्रवाइयों की सराहना की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'असेट रिकवरी गाइडेंस ऐंड बेस्ट प्रैक्टिसेज' शीर्षक वाली 340 पृष्ठों की इस रिपोर्ट में विभिन्न परिस्थितियों के तहत करोड़ों रुपये की संपत्ति की जब्ती और घोटाले व धोखाधड़ी करने के बाद देश से भागे भगोड़ों से निपटने के लिए अपनाए गए देश के मनी लांड्रिंग-रोधी तंत्र का हवाला दिया गया है।

    उल्लेखनीय है कि एफएटीएफ मनी लांड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण अपराधों से निपटने के लिए वैश्विक मानक निर्धारित करता है।

    बहरहाल, ईडी ने एक बयान में कहा, ''एफएटीएफ की यह रिपोर्ट नीति निर्माताओं और कार्यपालकों के लिए आपराधिक गतिविधियों से उत्पन्न संपत्तियों की पहचान करने, उनका पता लगाने, उन्हें फ्रीज करने, प्रबंधित करने, जब्त करने और वापस करने के व्यावहारिक उपायों की रूपरेखा प्रस्तुत करती है।

    यह कई देशों के लिए अपने राष्ट्रीय ढांचे को बेहतर बनाने और उभरती सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ तालमेल बिठाने हेतु एक मानक के रूप में कार्य करती है।''

    रिपोर्ट में वित्तीय अपराधों में धोखाधड़ी से हासिल संपत्तियों को जब्त करने के लिए ईडी द्वारा की गई मनी लांड्रिंग से जुड़ी जांचों पर प्रकाश डाला गया है। हालांकि, इसमें शामिल पक्षों की पहचान नहीं की गई है। रिपोर्ट में कथित रोज वैली पोंजी धोखाधड़ी के पीडि़तों की संपत्ति वापस दिलाने से संबंधित केस स्टडीज का हवाला दिया गया है।

    इसके अलावा, अमेरिका से भारत को प्राप्त एक ड्रग तस्करी मामले के लिए अनुरोध भी शामिल है, जिसमें ईडी द्वारा 130 करोड़ रुपये मूल्य के बिटकइन (क्रिप्टो करेंसी) जब्त किए गए थे।

     

    इसके अलावा, एक ऐसा मामला भी शामिल है, जिसमें केंद्रीय एजेंसी और आंध्र प्रदेश पुलिस सीआइडी ने कथित निवेश धोखाधड़ी के पीड़ितों की 6,000 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति वापस दिलाने के लिए समन्वय किया था।