Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी', मानहानि के मामले पर बोले आरजी कर कांड की पीड़िता के पिता

    तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष द्वारा बुधवार को मानहानि का मुकदमा दायर करने के कुछ ही घंटों बाद आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म व हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के पिता ने कहा कि हम उन्हें महत्व नहीं देना चाहते। न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। नोटिस मिलने के बाद हमारे वकील मानहानि के मुकदमे का जवाब देंगे।

    By Jeet Kumar Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:54 AM (IST)
    Hero Image
    मानहानि के मामले पर बोले आरजी कर कांड की पीड़िता के पिता- लड़ाई जारी रहेगी। (सांकेतिक तस्वीर)

     राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष द्वारा बुधवार को मानहानि का मुकदमा दायर करने के कुछ ही घंटों बाद आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म व हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के पिता ने कहा कि हम उन्हें महत्व नहीं देना चाहते। न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। नोटिस मिलने के बाद हमारे वकील मानहानि के मुकदमे का जवाब देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में दर्ज मानहानि का मुकदमा पीड़िता के पिता द्वारा सार्वजनिक रूप से यह आरोप लगाने के बाद दर्ज किया गया है कि श्री घोष ने पैसे देकर मामले का समाधान करने के लिए बंगाल सरकार और सीबीआइ के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।

    घोष का आरोप है कि पीड़िता के पिता की ओर से उन्हें लगातार उद्देश्यपूर्ण तरीके से बदनाम करने की कोशिशों की जा रही है।

    बीते मंगलवार को कुणाल घोष के अधिवक्ता ने पीड़िता के पिता को एक कानूनी नोटिस भेजा था। उसमें चार दिनों के भीतर मीडिया को बुलाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया था। अन्यथा, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। समयसीमा पूरी हो जाने के बाद यह मुकदमा दायर किया गया।