Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-बांग्लादेश सीमा वार्ता में बाड़ लगाने और BSF जवानों पर हमलों को लेकर हुई चर्चा, अब अगली बैठक 2026 में होगी

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:03 AM (IST)

    बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच 56वीं डायरेक्टर जनरल स्तर की बॉर्डर कांफ्रेंस के दौरान भारतीय पक्ष ने बांग्लादेशी अपराधियों द्वारा भारतीय नागरिकों और बीएसएफ कर्मियों पर हमलों ड्रोन घुसपैठ और सीमा पर अपराधों को रोकने के लिए एकल-पंक्ति बाड़ के जल्द निर्माण का मुद्दा उठाया। यह चार दिवसीय वार्ता ढाका में गुरुवार को संपन्न हुई।

    Hero Image
    भारत-बांग्लादेश सीमा वार्ता में बाड़ लगाने और BSF जवानों पर हमलों पर चर्चा पर हुई चर्चा

     पीटीआई, नई दिल्ली। बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच 56वीं डायरेक्टर जनरल स्तर की बॉर्डर कांफ्रेंस के दौरान भारतीय पक्ष ने बांग्लादेशी अपराधियों द्वारा भारतीय नागरिकों और बीएसएफ कर्मियों पर हमलों, ड्रोन घुसपैठ और सीमा पर अपराधों को रोकने के लिए एकल-पंक्ति बाड़ के जल्द निर्माण का मुद्दा उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिवसीय वार्ता ढाका में गुरुवार को संपन्न हुई

    यह चार दिवसीय वार्ता ढाका में गुरुवार को संपन्न हुई। पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद यह पहली बार था जब एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए पड़ोसी देश गया।

    बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जबकि बांग्लादेशी पक्ष का नेतृत्व बीजीबी के डीजी मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमान सिद्दीकी ने किया।

    सीमा पर बीएसएफ अलर्ट

    बीएसएफ ने बयान में कहा कि प्रमुख एजेंडे बांग्लादेशी अपराधियों द्वारा बीएसएफ जवानों और भारतीय नागरिकों पर हमलों को रोकने, सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास, बांग्लादेश में भारतीय विद्रोही समूहों के खिलाफ कार्रवाई और बीएसएफ द्वारा पकड़े गए अवैध बांग्लादेशियों को बीजीबी की ओर से लेने में देरी और इनकार आदि थे।

    सिंगल रो फेंस(एसआरएफ) के शीघ्र निर्माण पर जोर दिया

    बीएसएफ ने सिंगल रो फेंस(एसआरएफ) के शीघ्र निर्माण पर जोर दिया, जोकि सीमा पार अपराधों को रोकने में सहायक होगी। दोनों पक्षों ने एसआरएफ स्थापित करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने पर सहमति व्यक्त की।

    अगली बैठक मार्च 2026 में भारत में होने की संभावना

    अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ बीजीबी को सूचित किया कि वह अपने कर्मियों को लगभग 5,000 बॉडी-वॉर्न कैमरे प्रदान करने की योजना बना रहा है। दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए संयुक्त रूप से काम करने के अपने संकल्प को दोहराया। अगली बैठक मार्च 2026 में भारत में होने की संभावना है।