GST Rate List: सबको 22 सितंबर का इंतजार, बाइक-कार ही नहीं, गारमेंट-फुटवियर से एसी-टीवी तक हो जाएंगे सस्ते
जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा के बाद बाइक कार कपड़े जूते एसी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीदारी प्रभावित हुई है। खुदरा दुकानदारों को अब 22 सितंबर का इंतजार है। तीन सितंबर को जीएसटी स्लैब में बदलाव हुआ जिससे 400 से अधिक उत्पादों की दरों में बदलाव आया है। 22 सितंबर के बाद ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर कम से कम 3000 रुपये का फायदा होगा।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा के बाद बाइक और कार ही नहीं, बल्कि कपड़ों, जूतों, एसी, टीवी और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीदारी भी प्रभावित हुई है। खुदरा दुकानदारों का कहना है कि अब उन्हें 22 सितंबर का इंतजार है।
तीन सितंबर को जीएसटी स्लैब में बदलाव कर दरों में कटौती का फैसला हुआ और चार सितंबर से बिक्री प्रभावित हो रही है। 400 से अधिक उत्पादों की दरों में बदलाव किया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बेचने वाले स्टोर संचालकों ने बताया कि मोबाइल फोन की बिक्री पहले की तरह जारी है, क्योंकि उन पर जीएसटी दरों में बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन 32 इंच से बड़े साइज वाले एसी, टेलीविजन जैसे उत्पादों की बिक्री में भारी कमी आई है।
22 सितंबर के बाद इन वस्तुओं की खरीदारी पर ग्राहकों को कम से कम 3000 रुपये का फायदा होगा। ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर जीएसटी की दरें 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई हैं।
अब 2,500 रुपये से कम कीमत वाले सभी प्रकार के कपड़ों पर सिर्फ पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा। 21 सितंबर तक 1000 रुपये से कम कीमत वाले कपड़ों और जूतों पर 5% और उससे ज़्यादा कीमत वाले पर 12% जीएसटी लगेगा।
जूतों पर भी इसी तरह जीएसटी लगेगा। दुकानदारों ने बताया कि 2,500 रुपये तक के कपड़ों की बिक्री में 60% से अधिक हिस्सेदारी है। ऐसे में 22 सितंबर से पहले खरीदारी करने पर ग्राहकों को नुकसान क्यों होगा? हालांकि, वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा 6 सितंबर से अपने ग्राहकों को नई जीएसटी दर का लाभ दे रही है। दुकानदारों का कहना है कि कपड़ों और जूतों में ऐसा संभव नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।