Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में दही हांडी कार्यक्रम के दौरान हादसा, बिजली का खंभा गिरने से किशोर की मौत; पसरा मातम

    गुजरात के कच्छ जिले में जन्माष्टमी के दौरान दही हांडी कार्यक्रम में एक दुखद घटना हुई। रस्सी से बंधा बिजली का खंभा गिरने से 15 वर्षीय लड़के ईश्वर वरचंद की मृत्यु हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। रस्सी खींचने के प्रयास के कारण खंभा गिर गया जिससे यह हादसा हुआ।

    By Agency Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:25 AM (IST)
    Hero Image
    दही हांडी देख रहे समूह पर रस्सी से बंधा एक बिजली का खंभा गिरा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, भुज। गुजरात के कच्छ जिले में जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी कार्यक्रम के दौरान लोगों के एक समूह पर बिजली का खंभा गिरने से 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शनिवार शाम को दही हांडी कार्यक्रम देख रहे लोगों के एक समूह पर रस्सी से बंधा एक बिजली का खंभा गिरता दिख रहा है। कुछ लोगों ने रस्सी खींचने की कोशिश की थी। इस कारण यह हादसा हुआ।

    एक अधिकारी ने बताया कि रस्सी के दबाव के कारण खंभा गिर गया, जिससे जमीन पर खड़े दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पास के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इनमें से एक 15 वर्षीय ईश्वर वरचंद की इलाज के दौरान मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- हादसों की 'दही हांडी', उत्सव के दौरान मुंबई और पुणे में 2 लोग मौत; 210 से ज्यादा घायल