Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में छात्राओं से छेड़छाड़ करने रोका तो हेडमास्टर पर किया हमला, तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 07:18 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार को छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने परएक स्कूल के प्रधानाध्यापक पर हमला किया गया। इनायतपुर में हुई घटना के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। प्रधानाध्यापक बदीउज जमान ने मानिकचक इलाके के तीन युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।  

    Hero Image

    बंगाल में छात्राओं से छेड़छाड़ करने रोका तो हेडमास्टर पर किया हमला (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार को छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक स्कूल के प्रधानाध्यापक पर हमला किया गया। इनायतपुर में हुई घटना के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानाध्यापक बदीउज जमान ने मानिकचक इलाके के तीन युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने उन पर तब हमला किया जब उन्होंने उन्हें स्कूल के गेट के सामने खड़े होकर छात्राओं को परेशान न करने को कहा था।

    इसके बाद प्रधानाध्यापक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उनको घायल कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों को निकटवर्ती इलाकों से हिरासत में ले लिया।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल जाने वाली लड़कियां लंबे समय से युवकों के एक समूह द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत करती रही हैं, जो सुबह और दोपहर के समय स्कूल गेट के पास भीड़ लगा देते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल के पास गश्त बढ़ा दी गई है।