Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग पर हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 11:30 PM (IST)

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और चुनाव आयोग से राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा है। याचिका में आरोप है कि ठाकरे ने गैर-मराठी भाषियों पर हमले किए। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से नफरत भरे शब्दों को हटाने को कहा और सरकार से चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

    Hero Image

    बॉम्बे हाई कोर्ट। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और भारत के चुनाव आयोग को एक याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया, जिसमें एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

    आरोप है कि ठाकरे ने नागरिकों पर हमला किया क्योंकि वे मराठी में बात नहीं कर रहे थे। अधिवक्ता घनश्याम उपाध्याय की जनहित याचिका में दावा किया गया है कि राज ठाकरे और एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने बार-बार गैर मराठी बोलने वाले लोगों, विशेष रूप से उत्तर भारत के लोगों को निशाना बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में की गई ये मांग

    याचिका में चुनाव आयोग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की भी प्रार्थना की गई। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुभाष झा ने तर्क किया कि ठाकरे के नेतृत्व वाली एमएनएस के ऐसे हथकंडे चुनावों के पहले बढ़ जाते हैं। मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंकड़ की पीठ ने सरकार और ईसीआई को चार सप्ताह में याचिका पर अपने हलफनामे दाखिल करने का निर्देश दिया।

    पीठ ने याचिकाकर्ता से 'उत्तर भारतीय' और 'दक्षिण भारतीय' जैसे शब्दों को याचिका से हटाने के लिए भी कहा कि यह शब्द 'नफरत भरे भाषण' का पर्याय है। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि राज ठाकरे ने 5 जुलाई को रैली के दौरान हिंसा को भड़काने था, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया कि जो लोग मराठी नहीं बोलते, उन्हें ''उनकी कान के नीचे मारा जाना चाहिए''।

    यह भी पढ़ें: शिवाजी की प्रतिमा का जबरन अनावरण करने पर राज ठाकरे के बेटे सहित 70 पर केस दर्ज, पुलिस ने क्या कहा?