Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'ड्रंक ड्राइवर आतंकी हैं', बस हादसे के बाद हैदराबाद पुलिस का सख्त रवैया; अब नशे में गाड़ी चलाया तो खैर नहीं...

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 02:55 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस हादसे के बाद हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सजनार ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने नशे में गाड़ी चलाने वालों को 'आतंकी' बताया और कहा कि पुलिस ऐसे लोगों पर रहम नहीं करेगी। जांच में पता चला कि बाइक सवार शिवा शंकर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही है।

    Hero Image

    हैदराबाद पुलिस की शराबी चालकों पर सख्त कार्रवाई (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुए भीषण बस हादसे के बाद हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसीसजनार ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाने वाले लोग 'आतंकियों' से कम नहीं हैं और पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ बिलकुल भी रहम नहीं दिखाएगी। इस हादसे में 20 लोगों की जान चली गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नर सजनार ने एक्स पर लिखा, “ड्रंक ड्राइवर आतंकी हैं और उनकी हरकतें सड़कों पर आतंक फैलाने जैसी हैं। कुरनूल बस हादसा कोई साधारण दुर्घटना नहीं, बल्कि शराब के नशे में की गई लापरवाही से हुआ एक नरसंहार था।”

    उन्होंने कहा कि बाइक सवार बी. शिवा शंकर शराब के नशे में था। सीसीटीवी फुटेज में वह रात 2:24 बजे पेट्रोल भरवाते हुए दिखा और 2:39 बजे उसने नियंत्रण खो दिया। इस हादसे से कई परिवार पलभर में खत्म हो गए।

    हादसे की जांच में खुलासा

    जांच में पता चला कि शिवा शंकर और उसका दोस्त एर्री स्वामी रात में एक ढाबे पर शराब पीने के बाद लौट रहे थे। शिवा बाइक चला रहा था और एर्री पीछे बैठा था। नशे की हालत में शिवा ने बाइक से नियंत्रण खो दिया, डिवाइडर से टकराया और मौके पर ही मारा गया। बाइक बस के नीचे फंस गई, जिससे ईंधन लीक होकर आग लग गई। इसी आग में बस में सवार 19 यात्रियों की जलकर मौत हो गई।

     

    पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?

    सजनार ने कहा, “हमारी नीति साफ है ड्रंक ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस। जो भी व्यक्ति नशे में वाहन चलाते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब इसे गलती नहीं, अपराध समझना होगा।” उन्होंने अपील की कि समाज को भी नशे में वाहन चलाने को छोटी गलती मानना बंद करना चाहिए, क्योंकि यह अपराध कई मासूम जानें ले लेता है।

    ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा; 10 साल बाद आया था जेल से बाहर