Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2025: 'किसानों, मछुआरों और कामगारों के हित में मोदी दीवार खड़ी है', लाल किले से पीएम का ट्रंप को साफ संदेश

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित किया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया और कहा कि सरकार किसान विरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। पीएम मोदी ने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ वैश्विक बाजारों में भारत की क्षमता साबित करने की बात कही और किसानों के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि भारत को रोका नहीं जा सकता है।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 15 Aug 2025 10:03 AM (IST)
    Hero Image
    लाल किला से पीएम का ट्रंप को साफ संदेश। (फोटो- स्क्रीन ग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Independence Day Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला से देश को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कई योजनाओं का भी एलान किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत पर कई बातें कहीं। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार किसान विरोधी किसी भी नीति को बर्दाश्त नहीं करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पीएम मोदी का ये संदेश ऐसे समय पर आया है, जब ट्रंप के टैरिफ के एलान के बाद भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव देखने को मिल रहा है।

    'अपनी क्षमता साबित करने का सही समय'

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत को रोका नहीं जा सकता और अब समय आ गया है कि देश गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ वैश्विक बाजारों में अपनी क्षमता साबित करे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यह इतिहास रचने का समय है। हमें विश्व बाजार पर राज करना है। हमें उत्पादन लागत कम करनी है। यह समय गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ वैश्विक बाजारों में अपनी क्षमता साबित करने का है।

    'सरकार किसान विरोधी नीतियों को नहीं करेगी बर्दाश्त'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार किसान विरोधी किसी भी नीति को बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसानों के लिए दीवार बनकर खड़े रहेंगे। मैं अपने किसानों को नहीं छोड़ूंगा। किसान हमारी अर्थव्यवस्था में बहुत योगदान देते हैं। पीएम मोदी ने भारत को कई वस्तुओं का शीर्ष उत्पादक बनाया है।

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत के किसान, किसान, पशुपालक से जुड़िए किसी भी हितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनके खड़ा है।

    यह भी पढ़ें: 79th Independence Day 2025: 'भारत परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा', लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

    यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: लाल किले से किसने दिया सबसे लंबा और सबसे छोटा भाषण? स्वतंत्रता दिवस से जुड़े अन्य तथ्य; 10 Points