Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-फ्रांस की आतंकवाद-रोधी बैठक, अलकायदा-ISIS सहित कई संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 09:30 AM (IST)

    आतंकवाद को रोकने के लिए भारत और फ्रांस के बीच बैठक हुई। इस आतंकवाद-रोधी बैठक में भारत-फ्रांस ने जोर देते हुए आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर दिया है। इसके तबत अल-कायदा (Al-Qa’ida)आईएसआईएस/दाएश (ISIS/Daesh) लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए मोहम्मद शामिल है।

    Hero Image
    भारत-फ्रांस की आतंकवाद-रोधी बैठक, अलकायदा-ISIS सहित कई संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर

    नई दिल्ली, एएनआइ। आतंकवाद को रोकने के लिए भारत और फ्रांस के बीच बैठक हुई। इस आतंकवाद-रोधी बैठक में भारत-फ्रांस ने जोर देते हुए आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर दिया है। बैठक के बाद विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, दोनों देशों ने कहा कि उनके नियंत्रण वाले क्षेत्रों का उपयोग आतंकवादी हमलों की योजना बनाने या आतंकवादियों को पनाह देने/प्रशिक्षित करने के लिए नहीं किया जा सकता है। इसके तहत अल-कायदा (Al-Qa’ida)आईएसआईएस/दाएश (ISIS/Daesh) लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए मोहम्मद (JeM) और हिज़्ब-उल मुजाहिदीन (Hizb-ul Mujahideen) जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान पर हुई बातचीत

    इसके साथ ही दोनों पक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आतंकवादी खतरे का आकलन किया और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया कि अफगान क्षेत्र कट्टरपंथ, आतंकवाद का स्रोत नहीं बन जाता है। दोनों देशों की यह बैठक फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई। अब इस आतंकवाद विरोधी संयुक्त अगली बैठक 2022 में भारत में होगी।