Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत-चीन के बीच बड़ी डील, डायरेक्ट फ्लाइट पर बनी सहमति; कब होगी शुरू?

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 09:26 PM (IST)

    भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू होने की संभावना है। इस महीने के अंत तक उड़ानें शुरू हो सकती हैं। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है ताकि पाठकों को ताजा जानकारी मिलती रहे। जागरण आपको नवीनतम और ब्रेकिंग न्यूज़ तुरंत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार समाचार को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

    Hero Image
    भारत-चीन के बीच बड़ी डील, डायरेक्ट फ्लाइट पर बनी सहमति (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और चीन इस महीने के अंत में सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू करेंगे। यह सेवाएं तकरीबन पिछले पांच सालों से बंद थीं।

    दोनों देशों के बीच हवाई सेवाएं 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित कर दी गई थीं। पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के कारण इसे फिर से शुरू नहीं किया गया था।

    विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि दोनों देशों के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण इस वर्ष की शुरुआत से सीधी हवाई सेवाओं के फिर शुरू होने और संशोधित एयर सर्विसेज एग्रीमेंट पर तकनीकी स्तर की चर्चाओं में लगे हुए हैं, जो भारत सरकार के दोनों देशों के बीच संबंधों के क्रमिक सामान्यीकरण के दृष्टिकोण का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यह सहमति बनी है कि भारत और चीन के बीच निर्धारित स्थानों को जोड़ने वाली सीधी हवाई सेवाएं अक्टूबर के अंत तक फिर से शुरू की जा सकती हैं, बशर्ते दोनों देशों के निर्धारित वाहकों द्वारा व्यावसायिक निर्णय और सभी परिचालन मानदंडों की पूर्ति की जाए।

    बयान में कहा गया, ''नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों का यह समझौता भारत और चीन के बीच जनसंपर्क को और बढ़ावा देगा, जो द्विपक्षीय आदान-प्रदान के क्रमिक सामान्यीकरण में योगदान करेगा।''

    पिछले महीने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान तियानजिन में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दोनों देशों के बीच संवाद, विश्वास निर्माण उपायों और क्षेत्रीय जुड़ाव को प्राथमिकता देने के व्यावहारिक ²ष्टिकोण पर विचार किया। इस बैठक का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और भारत-चीन संबंधों में हालिया प्रगति पर आगे बढ़ना था।