जयशंकर ने ट्रंप को दिखाया आईना, कहा- 'भारत ने हमेशा यूक्रेन युद्ध खत्म करने का समर्थन किया'
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत यूक्रेन युद्ध के जल्द खत्म होने का समर्थन करता है। उन्होंने यह बात अपने यूक्रेनी समकक्ष एंड्री सिबिहा के साथ फोन पर बातचीत के बाद कही। जबकि सिबिहा ने कहा कि हमें शांति प्रयासों में भारत की सक्रिय भूमिका पर भरोसा है।दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने फोन पर युद्ध समाप्त करने के मुद्दे पर चर्चा की।

पीटीआई, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत, यूक्रेन युद्ध के जल्द खत्म होने का समर्थन करता है।
उन्होंने यह बात अपने यूक्रेनी समकक्ष एंड्री सिबिहा के साथ फोन पर बातचीत के बाद कही। जबकि सिबिहा ने कहा कि हमें शांति प्रयासों में भारत की सक्रिय भूमिका पर भरोसा है।दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने फोन पर युद्ध समाप्त करने के मुद्दे पर चर्चा की।
जयशंकर ने कही ये बात
जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हमने अपने द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की। भारत इस संघर्ष के शीघ्र अंत और स्थायी शांति की स्थापना का समर्थन करता है।'
जबकि सिबिहा ने बताया कि उन्होंने जयशंकर को युद्धक्षेत्र की मौजूदा स्थिति और यूक्रेन के न्यायपूर्ण शांति प्राप्त करने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
यूक्रेनी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने और जयशंकर ने इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मिलने पर सहमति व्यक्त की। जयशंकर-सिबीहा की वार्ता से तीन दिन पहले चीन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई थी।
प्रधानमंत्री ने पुतिन से कही थी ये बात
दोनों नेताओं ने शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से इतर वार्ता की थी। प्रधानमंत्री ने पुतिन से कहा था कि भारत, यूक्रेन में शांति स्थापित करने की दिशा में सभी प्रयासों का स्वागत करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।