Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया पाकिस्तानी विमान', एयर चीफ मार्शल का बड़ा दावा

    वायुसेना प्रमुख एपी सिंह के अनुसार भारतीय वायुसेना ने 300 किलोमीटर दूर से पाकिस्तानी निगरानी विमान को मार गिराया जो वायुसेना की श्रेष्ठता को दर्शाता है। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाँच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को भी मार गिराया गया। इस हमले से पाकिस्तान को मनोवैज्ञानिक झटका लगा है जिससे उबरना मुश्किल है।

    By Agency Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के कम-से-कम पांच लड़ाकू विमानों के मारे जाने की पुष्टि (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का यह दावा कि भारतीय वायुसेना ने लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से पाकिस्तान के निगरानी विमान को मार गिराया, वायुसेना की श्रेष्ठता को दर्शाता है। इसने दुश्मन को एक बड़ा मनोवैज्ञानिक झटका दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को बेंगलुरु में वायुसेना प्रमुख के संबोधन की बारीकियों को समझाते हुए कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया।

    निगरानी विमान होने का अंदेशा

    उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के कम-से-कम पांच लड़ाकू विमानों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक बड़ा विमान, जो निगरानी विमान हो सकता है, लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया।

    नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा- यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल द्वारा 300 किलोमीटर या उससे ज्यादा की दूरी पर स्थित किसी लक्ष्य को मार गिराने की कोई सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका

    एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस हमले ने पाकिस्तान को बड़ा मनोवैज्ञानिक, रणनीतिक और सामरिक झटका दिया है, जिससे उबरना उसके लिए मुश्किल होगा। यदि यह एईडब्ल्यूएंडसी (एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल) विमान था, तो पाकिस्तान के लिए बहुत गंभीर झटका है, क्योंकि दुनियाभर में हर वायुसेना के पास सीमित संख्या में ऐसे विमान होते हैं।

    इस तरह का विमान हवाई क्षेत्र की निगरानी और हवाई खतरों का जल्द पता लगाने में मदद करता है और हवाई युद्ध की स्थिति में बेहद अहम भूमिका निभाता है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पास छह से आठ ऐसे विमान हैं।

    यह भी पढ़ें- 'हमने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट सहित 6 विमान मार गिराए', ऑपरेशन सिंदूर पर IAF चीफ बोले- S400 गेमचेंजर साबित हुआ