Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्जीरिया के लिए रवाना हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली विदेश यात्रा

    भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी अल्जीरिया की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और अल्जीरिया के बीच द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना है। जनरल द्विवेदी अल्जीरिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ का दौरा करेंगे।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी अल्जीरिया की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी अल्जीरिया की चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को रवाना हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ हुई सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और अल्जीरिया के बीच द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देश के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाना है। जनरल द्विवेदी अल्जीरिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे, जिसमें दोनों देशों की थल सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह यात्रा साझा सुरक्षा हितों, क्षेत्रीय स्थिरता और रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगी।

    स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ का भी करेंगे दौरा

    जनरल द्विवेदी अल्जीरिया के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे, जिनमें जनरल सईद चानेगृहा और लेफ्टिनेंट जनरल मोस्टेफा स्मैली शामिल हैं। वह स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ और चेरचेल मिलिट्री अकादमी जैसे प्रमुख सैन्य संस्थानों का भी दौरा करेंगे।

    बता दें कि भारत और अल्जीरिया ने नवंबर में सैन्य क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने पिछले साल अक्टूबर में अल्जीरिया का दौरा किया था और अल्जीरिया की स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ में भाग लिया था।