Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RaiOne App: रेलवे का तोहफा! टिकट बुकिंग, लाइव ट्रैकिंग और... रेल वन एप से अब एक ही जगह मिलेंगी सारी सुविधाएं

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:03 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेल वन एप लॉन्च किया है। यह एप टिकट बुकिंग लाइव ट्रैकिंग शिकायत दर्ज करने और खाने के आर्डर जैसी कई सुविधाएँ एक ही जगह पर प्रदान करता है। यह एप हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है। इस एप में आइआरसीटीसी को भी मर्ज कर दिया गया है।

    Hero Image
    रेलवे ने लॉन्च किया रेल वन एप, एक ही जगह मिलेंगी सभी सुविधाएं।

    जेएनएन, भोपाल। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को और आसान बनाने की दिशा में रेल वन एप लान्च किया है। यह एप यात्रियों को सभी प्रकार की रेल टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग, शिकायत दर्ज करने और खाने के आर्डर तक की सभी सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर प्रदान हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे का यह प्रयास यात्रियों को बार-बार अलग-अलग एप डाउनलोड करने या वेबसाइट पर जाने की परेशानी से राहत दिलाएगा। यह एप यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ डिजाइन किया गया है और हिंदी व अंग्रेजी समेत कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे यात्रियों को उनकी सुविधा अनुसार भाषा चुनने का विकल्प भी मिलेगा।अभी तक आप आइआरसीटीसी के वेबसाइट व एप के माध्यम से टिकट बुक करते थे, लेकिन इस एप में आइआरसीटीसी को भी मर्ज कर दिया गया है। यानि अब एक ही एप में सभी सुविधा मिलेगी।

    रेल वन एप में मिलेंगी यह सुविधाएं

    • अनारक्षित टिकट की बुकिंग
    • प्लेटफार्म टिकट मासिक पास
    • ट्रेन की रियल-टाइम ट्रैकिंग
    • पीएनआर स्टेटस चेक
    • खाना आर्डर करने की सुविधा
    • शिकायत दर्ज करने के लिए रेल सहायता
    • हिंदी और अंग्रेजी भाषा

    ऐसे करें आधार सत्यापन

    • एप डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर या साइन अप पर क्लिक करें।
    • अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी से सत्यापन करें।
    • एमपीन सेट करें और प्रोफाइल जानकारी दर्ज करें।
    • प्रोफाइल या सेटिंग सेक्शन में जाकर आधार सत्यापन विकल्प चुनें।
    • आधार नंबर और आवश्यक जानकारी दर्ज कर ओटीपी या बायोमेट्रिक के जरिए सत्यापन पूरा करें।

    जानें एप यूजर्स ने क्या कहा?

    एप यूजर विकास तिवारी ने कहा कि मैं नियमित रूप से टिकट बुक करता रहता हूं। रेल वन एप, अन्य एप की तुलना में कहीं अधिक आसान है और टिकट बुकिंग की सुविधा भी बहुत बढ़िया है। इसके अलावा, प्रदीप पुरोहित ने कहा कि पहली बार रेलवे की ओर से ऐसा फीचर मिला है, जिसमें हर सुविधा एक ही एप में मिल रही है। प्लेटफार्म टिकट और सामान्य टिकट की उपलब्धता भी बेहतरीन है। भीड़ से बचने का यह एक अच्छा विकल्प है। मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी कि अब प्लेटफार्म टिकट और मासिक पास भी मोबाइल से मिल जाता है। स्टेशन पर लाइन में लगने की झंझट खत्म हो गई है।

    ये भी पढ़ें: Railway Reservation List: रेलवे ने आरक्षण सूची जारी करने के नियम में फिर किया बदलाव, इस टाइम तक बन जाएगा चार्ट

    comedy show banner
    comedy show banner