जहरीली हवा का 'सरकारी' इलाज: दिल्ली में पाबंदी, बाकी राज्यों में क्यों जल रहा कोयला?
India Air Pollution Cause: भारत में वायु प्रदूषण एक गंभीर संकट है, जहां जीवाश्म ईंधन (कोयला, तेल) ऊर्जा की 90% जरूरतें पूरी कर रहा है। दिल्ली में कोयल ...और पढ़ें

क्या सस्ते कोयले के धुएं में खो गई 'उज्ज्वला' की चमक? जागरण ग्राफिक्स टीम
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
जीवाश्म ईंधन जलाने से वैश्विक GDP का 3.3% नुकसान
वायु प्रदूषण का असर
- 2018 में वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से 45 लाख की मौत हुई।
- पीएम 2.5 प्रदूषण की वजह से 1.8 अरब दिनों की काम से छुट्टी।
- बच्चों में अस्थमा के 40 लाख नए मामले दर्ज हुए।
- 20 लाख बच्चों का जन्म समय से पहले हो गया।
एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने की चुनौती
- 10 करोड़ परिवारों को नया एलपीजी सिलिंडर मिला था उज्ज्वला योजना के तहत 2023 तक।
- 1/3 आय खर्च करनी होगी बीपीएल परिवारों को एलपीजी सिलिंडर रीफिल कराने पर।
- 50% परिवारों ने एक बार भी रीफिल नहीं कराया है सिलिंडर ऊंची लागत की वजह से।
- 1,100 औसत लागत है एलपीजी सिलिंडर रीफिल कराने की भारत में।
- 8,800 खर्च आएगा एक परिवार को पूरे वर्ष सिलिंडर रिफल कराने पर।
- 27,000 सालाना औसत आय की सीमा तय की गई गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए नीति आयोग।
भारत में जीवाश्म ईंधन की खपत
भारत में जीवाश्म ईंधन की खपत काफी ज्यादा है। यह कुल ऊर्जा की जरूरत का लगभग 90 प्रतिशत है। इसमें कोयला सबसे प्रमुख है, जो बिजली उत्पादन का मुख्य स्रोत है। हालांकि, स्वच्छ ऊर्जा की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है। 2023 में स्वच्छ ऊर्जा की खपत 8 प्रतिशत बढ़ी और सरकार जैव-ईंधन को बढ़ावा दे रही है।

खाना बनाने में लकड़ी का इस्तेमाल
- 41% भारतीय परिवार अब भी खाना बनाने के लिए जलाते हैं लकड़ी, उपले या दूसरे बायोमास।
- 34 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड का सालाना उत्सर्जन होता है लकड़ी और उपले जलाने से।
- 13% हिस्सा है यह उत्सर्जन भारत के कुल ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का।
- 50 करोड़ भारतीय अब भी वंचित है स्वच्छ ऊर्जा समाधान से।
- 6 लाख मौतें होती हैं सालाना घर के अंदर के प्रदूषण से।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की कार्यकारी निदेशक अनुमिता राय चौधरी कहती हैं-
वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए हमें पूरे वर्ष समस्या पैदा करने वाले कारणों को खत्म करने पर काम करना होगा। कदम पूरे उत्तर भारत में उठाने होंगे। प्रदूषण एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाता है। सिर्फ दिल्ली में कोयला और कचरा जलाने पर रोक से प्रभावी समाधान नहीं मिलेगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डी साहा का कहना है -
जीवाश्म ईंधन हमारी ऊर्जा की जरूरतें पूरी करने में बड़ा योगदान करता है। प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए इंडस्ट्री और पावर प्लांट को गैस आधारित बनाना होगा। इसके अलावा हमें स्व्च्छ ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाना होगा। इससे हमारे ऊर्जा के मिश्रण में स्वच्छ ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ेगी।
जनता का क्या कहना है?
दिल्ली निवासी राजेश कुमार चौहान कहते हैं, '' दिल्ली और एनसीआर के प्रदूषण का एक इलाज यह भी है कि यहां ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहनों खासतौर पर मेट्रो का विस्तार भी है। सरकार को चाहिए कि इसके लिए प्राथमिक और युद्धस्तर पर का करें और इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए,आमजन को भी चाहिए कि वो सार्वजनिक वाहनों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें, अपने वाहन का प्रयोग जरूरी होने ही करें।''
वायु प्रदूषण आज देश की सबसे गंभीर स्वास्थ्य आपदाओं में से एक बन चुका है। केंद्र और राज्य सरकारें योजनाएं तो बना रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर सुधार नजर नहीं आ रहा है। न तो नियमों का पालन हो रहा है, न ही प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती हो रही है। हर साल हालात बदतर होते जा रहे हैं और आम नागरिक इसकी कीमत चुका रहा है। अब सवाल सिर्फ़ कदम उठाने का नहीं, बल्कि जवाबदेही तय करने का है। - साहिल गर्ग, गुरुग्राम
नोएडा निवासी दीपक पांडे का कहना है, '' वायु प्रदूषण का एक कारण पेट्रोल और डीजल वाहन भी हैं। अगर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिले तो यह वायु प्रदूषण रोकने के लिए अच्छी पहल होगी। हमारे देश में जनसंख्या वृद्धि के कारण भी वाहनों में भी वृद्धि हुई है। अगर बढ़ते प्रदूषण के लिए सरकारों के साथ आमजन अभी भी गंभीर नहीं हुआ तो आने वाला समय हमारे लिए बहुत ही खतरनाक होगा। हमारे देश के लिए यह अच्छा संकेत है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन शुरू हो चुका है।''
मुख्य बिंदु
- बढ़ती खपत: 2023 में भारत में जीवाश्म ईंधन की खपत 8 प्रतिशत बढ़ी और यह लगभग सभी ऊर्जा मांग वृद्धि के लिए जिम्मेदार थी।
- कोयले का प्रभुत्व: देश की बिजली जरूरतों का बड़ा हिस्सा लगभग 55-75 प्रतिशत कोयले से पूरा होता है, जो भारत का सबसे प्रचुर जीवाश्म ईंधन है।
- ऊर्जा मिश्रण : 2023 में कुल ऊर्जा आपूर्ति में कोयले की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत, तेल की 25 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस की 5 प्रतिशत थी।
- वैश्विक स्थिति : 2023 में चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा जीवाश्म ईंधन उपभोक्ता था।
- नवीकरणीय ऊर्जा की वृद्धि: स्वच्छ ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ रही है। 2025 के मध्य तक कुल स्थापित बिजली क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक गैर-जीवाश्म स्रोतों (नवीकरणीय ऊर्जा सहित) से था।
- सरकारी प्रयास : सरकार जैव-ईंधन जैसे इथेनॉल, बायोडीजल) के उपयोग को बढ़ावा दे रही है ताकि आयातित जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम हो सके और पांच साल में खपत का 50 प्रतिशत जैव-ऊर्जा से पूरा करने का लक्ष्य है। हालांकि वर्तमान में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। ऐसे में भारत की ऊर्जा जरूरतें भी तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में निकट भविष्य में पूरी तरह से जीवाश्म ईंधन से छुटकारा पाना संभव नहीं होगा।
चुनौतियां और भविष्य
यह भी पढ़ें- कोयला छोड़ अब 'परमाणु' से चमकेगा भारत! संसद से पास नए बिल की 10 बड़ी बातें यहां समझें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।