Indigo Flight: 140 यात्रियों को लेकर जा रहा था विमान, गियर हुआ फेल; इंदौर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग
इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो की गोवा से आ रही उड़ान में लैंडिंग गियर में खराबी का संकेत मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट ने एटीसी से संपर्क कर अनुमति मांगी जिसके बाद एयरपोर्ट पर आपातकालीन तैयारियां की गईं। विमान में 140 यात्री थे। पायलट की सतर्कता और तकनीकी टीम की मदद से विमान को सुरक्षित उतारा गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

जेएनएन, इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर साेमवार को उस समय हडकंप मंच गया, जब गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो कंपनी की उड़ान के पायलट ने एटीसी टावर से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
पायलट को इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले विमान के कंट्रोल सिस्टम में अंडर कैरिज वॉर्निंग का संकेत मिला, जो यह बताता है कि लैंडिंग गियर ठीक से काम नहीं कर रहा है या पूरी तरह से खुला नहीं है। सूचना के बाद एयरपोर्ट पर सभी आपातकालीन तैयारियां तुरंत की गई। पायलट ने भी हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई।
टल गया बड़ा हादसा
इस तरह इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया। गोवा से इंदौर आ रही इंडिगों की फ्लाईट 6ई 813 शाम को 4.40 बजे इंदौर पहुंची थी, लेकिन उतरने से ठीक लैंडिंग गियर में खराबी का संकेत पायलट को मिला। इससे विमान के सुरक्षित उतरने पर संकट खड़ा हो गया। विमान में 140 यात्री सवार थे।
इस तरह सुरक्षित उतरा विमान
सिस्टम द्वारा चेतावनी मिलते ही पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग का संकेत दिया और विमान की लैंडिंग रोककर हवा में चक्कर लगाने लगा। इससे विमान में बैठे यात्रियों में घबराहट होने लगी। करीब आघे घंटे हवा में चक्कर लगाने के बाद पायलट और तकनीकी टीम की सूझबूझ से लैंडिंग गियर दोबारा एक्टिवेट हुए और विमान को 5.15 बजे सुरक्षित उतारा गया।
गौरतलब है कि अंडर कैरिज वॉर्निंग सिस्टम पायलटों को यह सूचित करता है कि विमान उतरने के लिए तैयार नहीं है। यह विमान के लैंडिंग गियार में खराबी का सकेंट देते है। लैंडिंग गियर के काम नहीं करने से विमान का रनवे पर उतरना संभव नहीं हाेता है।
रनवे पर तैनात रही पूरी टीम एअरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि एमजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद तुरंत आपातकालीन सुविधाओं को रनवे के आसपास एक्टिव किया गया। एटीसी से पायलट से पूरे समय संपर्क रखा गया। वहीं फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस आदि को रनवे के पास तैनात किया गया। लैंडिंग के बाद यात्रियों को भी तुरंत उतरा उतरा गया।
ढाई घंटे बाद रायपुर के लिए हुई रवाना
इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान की तकनीकी खराबी की जांच इंजीनियरों द्वारा की गई। एक घंटे में विमान की तकनीकी गडबड़ी को सुधार दिया गया। इसके बाद विमान रायपुर के लिए रवाना हो सका। यह विमान गाेवा से शाम 4.55 को इंदौर पहुंचता है और करीब सवा पांच बजे रायपुर जाता है। तकनीकी खराबी के कारण यह रात 8 बजे यह विमान रायपुर के लिए रवाना हो सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।