Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indigo फ्लाइट में महिला के साथ हुई चौंकाने वाली घटना, सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:31 PM (IST)

    मुंबई की रिया चटर्जी ने इंडिगो की फ्लाइट में एक चौंकाने वाली घटना साझा की। उन्होंने बताया कि जब वह बाथरूम में थीं तो एक पुरुष को-पायलट ने जबरदस्ती दरवाजा खोल दिया और उन्हें असुरक्षित हालत में देख लिया। रिया ने इस घटना से गहरा सदमा महसूस किया। फ्लाइट अटेंडेंट ने मामले को कमतर आंकने की कोशिश की जिससे रिया और भी परेशान हो गईं।

    Hero Image
    Indigo फ्लाइट में महिला के साथ हुआ ये कांड (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई ने एक महिला ने इंडिगो की फ्लाइट में उनके साथ हुई परेशान करने वाली घटना को लिंक्डइन पर साझा किया। सेफगोल्ड की को-फाउंडर रिया चटर्जी ने बताया कि वो 8 अगस्त की देर रात फ्लाइट में सवार हुईं और आगे वाले बाथरूम का इस्तेमाल करने लगीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिया चटर्जी ने दावा किया कि दरवाजा बंद करने के बाद उन्होंने दरवाजे पर दस्तक सुनी, जिसका उन्होंने जवाब दिया। थोड़ी देर बाद फिर से दरवाजे को खटखटाया गया तो मैंने तेज आवाज में जवाब दिया। लेकिन इससे पहले कि मैं अपनी पूरी बात बोल पाती, जबरदस्ती दरवाजा खोल दिया गया और एक पुरुष को-पायलट ने उन्हें कथित तौर पर असुरक्षित हालत में देख लिया। जिसके बाद वो 'ओह' कहते हुए दरवाजा बंद करके वापस चला गया।

    मुझे गहरा सदमा लगा- रिया चटर्जी

    रिया चटर्जी ने लिंक्डइन पर लिखा कि मुझे इस घटना के गहरा सदमा लगा और मेरे साथ बहुत बुरा हुआ। मामला तब और बिगड़ गया जब महिला फ्लाइट अटेंडेंट ने इस घटना को कमतर आंकने की कोशिश की और कहा कि उन्हें 'असुविधा' के लिए खेद है और उन्हें यकीन है कि को-पायलट ने कुछ नहीं देखा।"

    'मैं वहां से भाग जाना चाहती थी मगर...'

    रिया ने लिखा कि मैं उस जगह से जितनी जल्दी हो सके भाग जाना चाहती थी। लेकिन, मेरे पास अपनी सीट पर लौटने और अगले डेढ़ घंटे फ्लाइट में बिताने के अलावा कोई विकल्प नहीं था कि काश मैं अदृश्य हो जाती। मुझे अपने शरीर के भीतर घृणा का एहसास हुआ और अकेले होने का पूरा एहसास हुआ।

    यह भी पढ़ें- Technical Fault in IndiGo Flight : लखनऊ से देहरादून जा रहे इंडिगो के विमान में आई गड़बड़ी, पौने दो घंटे विलंब से उड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner