Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रील बनाने की दीवानगी ने ले ली महिला की जान, पति के साथ झगड़े में सीने में धंसा चाकू

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 07:56 PM (IST)

    इंस्टाग्राम रील को लेकर बलरामपुर में एक दुखद घटना घटी। पत्नी की रील बनाने की आदत से तंग आकर पति ने घर की बिजली काट दी। विवाद बढ़ने पर पत्नी ने चाकू से धमकाया, जिसके बाद हाथापाई में चाकू लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पारिवारिक विवाद में महिला की जान चली गई।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम में बार-बार रील डालने की आदत को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने एक महिला की जान ले ली। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरियों क्षेत्र के ग्राम अखोराखुर्द (जवाखाड़) में बुधवार को यह घटना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के रील बनाने की आदत से परेशान पति ने घर की बिजली काट दी थी। बिजली के तार जोड़ने के लिए चाकू लेकर पति को धमका रही महिला को पैर से पति द्वारा मारे जाने पर चाकू उसके छाती में घुस गया और उसकी मौत हो गई।पुलिस ने आरोपित कुन्दन राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

    रील की आदत से पति था परेशान

    ग्राम अखोराखुर्द निवासी हिरनराम ने चौकी बरियों में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गाँव का कुन्दन पहाड़ी कोरवा दौड़ते हुए उसके पास आया और बताया कि उसकी पत्नी किरन के छाती में चाकू लग गया है। सूचना पर वह अपने साथी रामसाय के साथ कुन्दन के घर पहुँचा तो देखा कि किरन कमरे के अंदर बिछे बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके छाती के बाएँ हिस्से में गहरा घाव था और पास में खून के निशान दिखे।

    पुलिस पूछताछ में आरोपित कुन्दन राम ( 28) ने बताया कि उसकी पत्नी किरन इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपलोड करती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। घटना से एक दिन पहले भी विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने घर की बिजली तार काट दी थी। अगले दिन सुबह नवाखाई त्योहार मनाने के बाद जब वह घर लौटा तो पत्नी फिर से बिजली तार जोड़ने की जिद करने लगी। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई।

    चाकू से धमकाने पर पति ने मारा पैर

    इसी दौरान किरन सब्जी काटने वाले चाकू को लेकर धमकाने लगी कि यदि तार नहीं जोड़ा तो खुद को चाकू मार लेगी। कुन्दन ने बताया कि वह रोज-रोज के झगड़ों से परेशान था और उसने पैर से जोर से धक्का दिया, जिससे चाकू उसकी छाती में घुस गया। इसके बाद वह डर गया और चाकू को निकालकर चूल्हे के पास फेंक दिया।सूचना मिलने पर बरियों पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। मौके से एक नग चाकू बरामद किया गया है।

    पुलिस ने आरोपित कुन्दन राम के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।आरोपित को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। इंस्टाग्राम पर रील डालने की आदत को लेकर दंपती में लगातार मनमुटाव था, जो अंततः इस घटना का कारण बना।