Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण न्यू मीडिया ने किया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान का एलान, अब पाठकों को मिलेगा एड फ्री हाई क्वालिटी कंटेंट

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:14 PM (IST)

    जागरण न्यू मीडिया ने जागरण डॉट कॉम के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य पाठकों को विज्ञापन-मुक्त और बेहतर न्यूज रीडिंग का अनुभव प्रदान करना है। इस प्लान में ई-पेपर आर्काइव एक्सेस पर्सनलाइज्ड न्यूजलेटर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। प्राइम मैक्स प्लान मेंबर्स को मैगजीन और ऑफलाइन इवेंट के इनविटेशन भी मिलेंगे।

    Hero Image
    जागरण सब्सक्रिप्शन प्लान से कई प्रीमियम सुविधाओं को मिलती है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जागरण प्रकाशन लिमिटेड की डिजिटल शाखा जागरण न्यू मीडिया ने जागरण डॉट कॉम के लिए अपने नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान का एलान किया है।

    इसका मकसद पाठकों को विज्ञापन-मुक्त, बेहतर और उच्च-गुणवत्ता वाला न्यूज रीडिंग एक्सपीरियंस मुहैया कराना है। यह कदम, तथ्यात्मक, विश्वसनीय और सार्थक सामग्री के जरिए पाठक के साथ जुड़ाव को बढ़ाने के जागरण के निरंतर मिशन का हिस्सा है।

    जागरण सब्सक्रिप्शन प्लान से कई प्रीमियम सुविधाओं को मिलती है। इनमें जागरण मुख्य आर्टिकल, पूरी तरह से विज्ञापन-मुक्त पढ़ने का अनुभव, जागरण ई-पेपर (आर्काइव एक्सेस सहित, जो 1 साल तक सीमित है और खरीदे गए प्लान पर निर्भर करता है, ऑफलाइन मोड केवल जागरण ऐप पर उपलब्ध है), स्मार्ट आर्टिकल सजेशन और पर्सनलाइज्ड न्यूजलेटर्स शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइम मैक्स प्लान के सब्सक्राइबर्स को मासिक लीडरशिप मैगजीन, खास ऑफलाइन इवेंट के लिए इनविटेशन और एक प्रीमियम मेंबर बैज भी मिलता है। इस बैज से यूजर की व्यक्तिगत पहचान वेरिफाई की जाती है।

    नए सब्सक्रिप्शन प्लान को लेकर जागरण न्यू मीडिया के सीओओ गौरव अरोड़ा ने कहा, "आज की तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में पाठक ज़्यादा केंद्रित और प्रीमियम कंटेंट एक्सपीरियंस की तलाश में हैं। नए सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ, हम उन्हें बिना किसी रुकावट के एक भरोसमंद न्यूज जर्नी मुहैया कर रहे हैं। चाहे वह एक्सक्लूसिव कंटेंट हो, डेटा-समृद्ध स्टोरीटेलिंग हो, या फिर एड फ्री रीडिंग कंटेट हो, हमारा मकसद सभी प्लेटफॉर्म पर आसान पहुंच सुनिश्चित करते हुए यूजर एक्सपीरियंस को समृद्ध बनाना है।"

    प्रीमियम प्लान की शुरुआत सिर्फ एक प्रोडक्ट की पेशकश नहीं है, बल्कि एक सूचित और सशक्त डिजिटल भारत के निर्माण के लिए हमारे यूजर्स के साथ एक गहरा संबंध बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है।

    गौरव अरोड़ा, सीओओ, जागरण न्यू मीडिया

    सब्सक्रिप्शन प्लान हर महीने, हर तीन महीने या फिर सालाना विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। सब्सक्रिप्शन के साथ पाठकों को स्टोरी, एक्सपर्ट कॉलम, खास फीचर स्टोरी और अच्छे इन्फोग्राफिक्स तक सबसे पहले एक्सेस मिलता है। इस प्लान को आकर्षक, कुशल, भरोसेमंद और शोर शराबे से मुक्त रिडिंग एक्सीपीरियंस देने के लिए डिजायन किया गया है।

    सब्सक्रिप्शन प्लान हर महीने, हर तीन महीने या फिर सालाना विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। प्लान कुछ ऐसे हैं:

    • ई-पेपर + विज्ञापन-मुक्त + प्राइम मैक्स ₹149/माह पर (10-दिन के फ्री ट्रायल के साथ)
    • ई-पेपर + विज्ञापन-मुक्त ₹99/माह पर (7-दिन के फ्री ट्रायल के साथ)
    • केवल ई-पेपर ₹69/माह पर

    इस पेशकश के साथ, जागरण न्यू मीडिया डिजिटल-फर्स्ट रिडर्स के लिए अपने मूल्य प्रस्ताव को बेहतर बनाने और एक मजबूत, वफादार सब्सक्राइबर कम्यूनिटी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठा रहा है। यह प्रीमियम प्लान जागरण ऐप पर भी उपलब्ध है।

    अभी सब्सक्राइब करें: https://www.jagran.com/subscription/plan

    जागरण न्यू मीडिया के बारे में:

    जागरण न्यू मीडिया 106 मिलियन से अधिक पाठकों की पसंद बना हुआ है। ये आंकड़ा कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म जुलाई 2025 से लिया गया है।

    जागरण न्यू मीडिया ने भारत के शीर्ष समाचार और सूचना प्रकाशकों में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कंपनी मल्टीमीडिया कंटेट पब्लिश करती है। इसमें प्रतिदिन 7,000 से ज़्यादा स्टोरी और 40 वीडियो शामिल हैं।

    जागरण न्यू मीडिया तथ्यात्मक और विश्वसनीय सामग्री तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है जो नए भारत को ज्ञान, सूचना से सशक्त बनाकर एक समावेशी और प्रगतिशील समाज का निर्माण करे। कंपनी की राष्ट्रीय और अति-स्थानीय समाचारों को कवर करने वाली समर्पित वेबसाइटें हैं, जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com, marathijagran.com और thedailyjagran.com शामिल हैं। 3 भाषाओं में एक अग्रणी स्वास्थ्य वेबसाइट, www.onlymyhealth.com; 3 भाषाओं में एक महिला-केंद्रित पोर्टल, www.herzindagi.com; और शिक्षा पर केंद्रित एक वेबसाइट, www.jagranjosh.com।

    कंपनी की प्रमुख फैक्ट चेक वेबसाइट www.vishvasnews.com 12 भाषाओं में सेवाएं देती है। वहीं इन-हाउस प्रोडक्शन हाउस rocketshipfilms.com, भी कंपनी का हिस्सा है।