150 करोड़ के जमीन घोटाला में ED का एक्शन, जयपुर में छापेमारी में करोड़ों के जेवरात बरामद
जयपुर में 150 करोड़ रुपये के जमीन घोटालों के मामले में ईडी ने भू कारोबारी ज्ञानचंद अग्रवाल और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में पता चला कि अग्रवाल ने 300 से अधिक लोगों को जमीन देने के नाम पर ठगा। उसने लोगों से पैसे लेकर उन्हें जमीन का कब्जा नहीं दिया। छापेमारी में 3 करोड़ रुपये नकद और 10 करोड़ के जेवरात बरामद किए गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईडी ने जयपुर में 150 करोड़ रुपये से अधिक के जमीन घोटालों के मामले में भू कारोबारी ज्ञानचंद अग्रवाल और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर तीन दिन तक चली कार्रवाई में कई ठोस सबूत जुटाए हैं। जांच में स्पष्ट हुआ है कि ज्ञानचंद ने जयपुर में तीन सौ से अधिक लोगों को जमीन देने के नाम पर ठगा है, जिनमें से कई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
अग्रवाल ने लोगों से पैसे लेकर उन्हें जमीन का कब्जा नहीं दिया। जयपुर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं, जिसमें श्यामनगर थाना पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है। ईडी की छापेमारी में यह भी सामने आया कि अग्रवाल और उसके सहयोगियों ने जमीन घोटालों से अर्जित धन को विदेश में निवेश किया है। उन्होंने विदेशी कंपनियों में हिस्सेदारी भी ली है।
तीन करोड़ रुपये नकद और 10 करोड़ के जेवरात बरामद
ईडी के अनुसार छापे के दौरान कारोबारी के घर से तीन करोड़ रुपये नकद और 10 करोड़ के जेवरात बरामद किए गए हैं। एक कमरे में छिपी तिजोरी का पता मेटल डिटेक्टर से चला, जिसे तोड़कर नकदी और जेवरात की जांच की गई। प्रदेश के अन्य शहरों में भी जमीन और खनन के नाम पर ठगी की जानकारी मिली है, जिसकी जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।