महिला का सिर काट कर लाश के लिए 19 टुकड़े, डॉक्टर दामाद ने सास को बेरहमी से उतारा मौत के घाट; जानिए वजह
कर्नाटक के तुमकुर में एक डॉक्टर ने अपनी सास की हत्या कर दी और शव को 19 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया। पुलिस को जांच में पता चला कि दामाद ने सास की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे शक था कि वह उसकी शादी में दखल दे रही है और उसकी बेटी पर देह व्यापार का दबाव डाल रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के तुमकुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक डॉक्टर ने अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश को 19 टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह फेंक दिया।
मामले का खुलासा तब हुआ अब 7 अगस्त को पुलिस को एक आवारा कुत्ते के मुंह में एक इंसान ही हाथ लटकाए घूमने की सूचना मिली। पुलिस एहसास हुआ कि उनके हाथ एक हत्या का सुराग लग गया है।
19 टुकड़ों में मिली महिला की लाश
पुलिस अधिकारी बेंगलुरु से लगभग 110 किलोमीटर दूर तुमकुर जिले के कोराटागेरे स्थित चिम्पुगनहल्ली पहुंचे और लाश के टुकड़ों की तलाश शुरू कर दी। 5 किलोमीटर के दायरे में गहन छानबीन के बाद उन्हें 19 अलग-अलग जगहों पर शरीर के अलग-अलग अंग मिले, लेकिन सिर फिर भी नहीं मिला।
लाश के ऊपर मिले गहनों से पुलिस ने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि यह हत्या लूट के इरादे से तो नहीं की गई है। इसके पीछे कोई गहरी साजिश या बदला है। इसी के साथ पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी और दो दिन बाद एक सूनसान जगह पर सिर भी मिल गया।
लाश की पहचान 42 साल की लक्ष्मी देवी के रूप में हुई। उनके पति वसभराज ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्हें आखिरी बार 3 अगस्त को हनुमंतपुरा में अपनी बेटी तेजस्वी के घर से निकलते हुए देखा गया था।
पुलिस ने 48 घंटे में किया हत्या का खुलासा
एसपी अशोक केवी ने 48 घंटे में मामले का खुलासा कर करते हुए बताया कि डॉ रामचंद्रप्पा एस, जो लक्ष्मी देवी का दामाद था, उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दामाद ने सास की हत्या कर लाश के किए 19 टुकड़े
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी डॉक्टर ने कबूल किया है कि उसने लक्ष्मी देवी की हत्या की उसने सबूत मिटाने के लिए शव को 19 टुकड़ों में काटा और फिर प्लास्टिक के छोटे-छोटे बैग में पैक करके अलग-अलग जगह पर फेंक दिया।
डॉ रामचंद्रप्पा एस को शक था कि लक्ष्मीदेवी उनकी शादी में दखल दे रही हैं, यहां तक कि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वह उनकी बेटी पर देह व्यापार का दबाव डाल रही हैं। उनका तीन साला का बच्चा है, और उन्हें डर था कि लक्ष्मीदेवी उनके परिवार को बर्बाद कर देंगी। इसलिए उन्होंने इस खौफनाक वादरात को अंजाम दिया।
आरोपियों के कबूलनामे के बाद पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने कपड़े, चाकू, प्लास्टिक बैग बरामद कर लिए हैं। फॉरेंसिक टीम ने लाश के टुकड़ों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- UP Murder News: कानपुर में खेत में मिला युवक का लहुलूहान शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।