Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सवालों के घेरे में रान्या राव के IPS पिता, सरकार ने दिया जांच का आदेश; CID करेगी लापरवाही की जांच

    सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव के पिता जांच के घेरे में आ गए हैं। कर्नाटक सरकार ने उनके आईपीएस पिता के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि मामले की जांच के दौरान मीडिया में यह खबर आई कि गिरफ्तार रान्या ने हवाई अड्डों पर उच्च पदस्थ अधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं का दुरुपयोग किया।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 11 Mar 2025 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    रान्या के पिता की भूमिका की होगी जांच। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

    रान्या राव के पिता रामचंद्र राव डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं। वे मौजूदा समय में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम के प्रबंध निदेशक हैं। अब सोना तस्करी मामले में उनकी भूमिका की जांच की जाएगी।

    सीआईडी करेगी अधिकारियों की लापरवाही की जांच

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि गौरव गुप्ता की नियुक्ति का आदेश सोमवार रात को जारी किया गया। सरकार ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की भी जांच का आदेश दिया है। इस मामले की जांच सीआईडी करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हफ्ते में सौंपनी होगी जांच रिपोर्ट

    आदेश के मुताबिक एसीएस गौरव गुप्ता प्रोटोकॉल संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की जांच करेंगे। आदेश में तुरंत जांच शुरू करने का आदेश दिया गया है। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट भी सौंपनी होगी। सरकार ने अपने आदेश में पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (पुलिस बलों के प्रमुख) और कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव को सभी आवश्यक दस्तावेज और सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

    रान्या ने किया प्रोटोकॉल का दुरुपयोग

    आदेश में सरकार ने कहा कि अभिनेत्री रान्या राव को दुबई से सोने की छड़े लेकर आते समय बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अभिनेत्री ने अपने आईपीएस पिता रामचंद्र राव को दी गई प्रोटोकॉल सुविधाओं का दुरुपयोग किया है। जांच से बचने के खातिर उनके नाम और पते का इस्तेमाल किया है। आदेश में यह भी कहा कि रान्या के विदेश से आने और जाने के वक्त एयरपोर्ट पर पुलिकर्मियों ने लापरवाही बरती है।

    रान्या के पास मिला करोड़ों का सोना

    उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 3 मार्च को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने अभिनेत्री रान्या राव को 12.56 करोड़ रुपये के सोने की छड़ों के साथ हिरासत में लिया था। अगले दिन डीआरआई ने बेंगलुरु स्थित रान्या के आवास पर छापामारी की थी। यहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात और नकदी जब्त की गई थी। डीआरआई के अलावा सीबीआई भी मामले की जांच में जुटी है।

    यह भी पढ़ें: तो ट्रंप झूठ बोल रहे थे? टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे को भारत ने नकारा, कहा-'ऐसा कोई वादा नहीं किया'

    यह भी पढ़ें: 'पुलिस पर हमारा कंट्रोल नहीं LG के पास...', मजदूरों पर लाठीचार्ज से भड़की BJP तो उमर अब्दुल्ला ने दिया करारा जवाब