जहर के बोतल का ढक्कन गायब था... और इस तरह पलट गया आत्महत्या का केस; चप्पल ने बता दिया कातिल का 'पता'
कर्नाटक में चंद्रकला नामक एक महिला के पति लोकेश ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। चंद्रकला ने मीडिया के सामने रो-रोकर अपना दुख व्यक्त किया लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि लोकेश की हत्या की गई थी। चंद्रकला का पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले योगेश के साथ अफेयर था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक जगह पर पत्रकार जुटे हुए हैं। इंतजार हो रहा है उस महिला का, जिसके पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला का नाम चंद्रकला। तय कार्यक्रम के अनुसार चंद्रकला आती है और अपने पति लोकेश की आत्महत्या को याद कर मीडियाकर्मियों के सामने ही दहाड़ मार-मारकर रोने लगती है।
वह चिल्लाती है कि 'तुमने मुझे इस तरह क्यों छोड़ दिया। ऐसा क्यों किया।' स्थिति इतनी गमगीन हो जाती है कि वहां मौजूद कुछ पत्रकारों की आंखों से भी आंसूं छूट जाते हैं। लेकिन कुछ ही दिन बाद कहानी बदलती है। पुलिस की जांच चंद्रकला के गले की फांस बन जाती है और फिर कुछ ऐसा होता है कि सुनकर किसी को भी यकीन नहीं हुआ।
सुनसान इलाके में मिली थी लाश
जिस चंद्रकला का हमने जिक्र किया, उसने खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश तो की। लेकिन कहने हैं ना कि कानून के लंबे हाथ हर किसी तक पहुंच जाते हैं। लोकेश की आत्महत्या के केस में भी ऐसा ही कुछ हुआ। लोकेश कर्नाटक की मकाली ग्राम पंचायत का पूर्व अध्यक्ष था। उसकी चिकन की दो दुकानें थीं। लेकिन 23 जून को उसकी लाश कण्व बांध के पास बरामद होती है।
लाश के पास एक जहर की शीशी पड़ी थी, जिसके चलते प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगा। लेकिन पुलिस को तब शक हुआ, जब पता चला कि जहर की शीशी का ढक्कन और लोकेश की एक चप्पल गायब थी। लाश का पोस्टमार्टम किया गया और इसमें सामने आया कि जहर छाती के पास ज्यादा मात्रा में मौजूद है। इसका मतलब था कि जहर जबरदस्ती पिलाया गया हो।
अफेयर का निकला मामला
- पुलिस को हत्या का अंदेशा लग रहा था। दोबारा एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें भी वही बात निकल कर गई। तभी लोकेश के परिवार ने पुलिस को चंद्रकला के अफेयर के बारे में बताया। पुलिस ने जब उसके कॉल रिकॉर्ड निकाले, तो उसने पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले योगेश के लगातार संपर्क में होने की जानकारी सामने आई। योगेश की लोकेशन भी बांध के आस-पास ही मिली।
- पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ शुरू की, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि लोकेश को दोनों के अफेयर का पता चल गया था, इसलिए उन्होंने उसे रास्ते से हटा दिया। लोकेश को कार में जबरदस्ती जहर पिलाया गया और लाश को बांध के पास फेंक दिया गया। जहर की शीशी पास ही रख दी गई, जिससे मामला आत्महत्या का लगे, लेकिन ढक्कन और एक चप्पल जल्दीबाजी में कहीं रह गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।